हरियाणा

सम्मान एक प्रयास समिति ने अग्रसेन जयंती पर रक्तदान व स्वाथ्य जांच शिविर आयोजित

कार्यक्रम के दौरान 300 लोगों को किया सम्मानित

भिवानी, (ब्यूरो): सम्मान एक प्रयास समिति द्वारा संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि महाराजा अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष्य में पंचायत भवन में 18वां रक्तदान शिविर, नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं सर्व समाज सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वैश्य कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर रक्तदाताओं को बैज व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. संजय गोयल ने कहा कि महापुरुषों की जयंती हमें केवल स्मरण के लिए नहीं, बल्कि समाजहित और जनसेवा की दिशा में ठोस कदम बढ़ाने की प्रेरणा देती है । उन्होंने कहाँ कि महाराजा अग्रसेन ने समाज की भलाई के लिए एक रुपया एवं एक ईंट दान करके समाज की प्रगति में सहयोग करने के लिए आह्वान किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जयंत सिंगला ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के राज में कोई दुखी या लाचार नहीं था । समिति संस्थापक व अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि शहर के लगभग 300 गणमान्य सदस्यों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। 200 से अधिक महिला, पुरुष एवं बच्चों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच करवाई। लगभग 35 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया। उन्होंने आगे कहा कि यह हमारे समाज की एकता, जागरूकता और सेवा भाव का जीवंत प्रतीक है। कार्यक्रम का मंच संचालक डॉ. अजीत कुमार जांगड़ा एवं डॉ. लक्ष्मी ने सयुंक्त रूप से किया । कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार, उपाध्यक्ष अनिल परमार, महासचिव डॉ. नवनीत ढांडा , कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार, विशिष्ट अतिथि आरपी सिंह परमार सेवानिवृत आईएएस, अशोक तायल, सेवानिवृत प्राचार्य डॉ. अत्तर सिंह यादव, सेवानिवृत प्राचार्य डॉ. रणधीर रोहिला, सेवानिवृत नायब तहसीलदार ईश्वर सिंह सैनी, शमशेर सिंह लोहाच, नायक सूबेदार जयसिंह गुर्जर, समाजसेवी बद्रीनारायण कुलवाल समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button