हरियाणा

होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, सामाजिक एकता और आपसी भाईचारे का प्रतीक हैं : वीपी बजाज/ दीपक मैनी

पीएफटीआई द्वारा होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन, सैंकड़ो वरिष्ठ उधोगपतियों ने उपस्थित कराई दर्ज, फूलों की होली खेलकर स्वच्छ पर्यावरण का संदेश भी समाज को दिया

न्यूज़ डेस्क हरियाणा। गुरुग्राम। विवेक भाटिया । प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (पीएफटीआई) द्वारा होली मिलन समाहरोह का आयोजन किया गया। समाज मे स्वच्छ पर्यावरण के संदेश हेतु फूलों की होली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीएफटीआई के नव-नियुक्त पैट्रन व बजाज मोटर्स के चेयरमैन वीपी बजाज व शहर के सैंकड़ो वरिष्ठ उधोगपतियों ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच एक- दूसरे पर फूल बरसाकर शुभकामनाएं दी गयी। पीएफटीआई के होली मिलन समारोह सरंक्षक वीपी बजाज ने होली की बधाई देते हुए कहा कि यह त्योहार जीवन में नये उत्साह का संचार करता है। उन्होंने होली को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और आपसी भाईचारे का प्रतीक है। आपसी गिले-शिकवे भुलाकर समाज को एकजुट करने का यह पर्व हमारी सभ्यता और संस्कृति की झलक प्रस्तुत करता है।
होली मिलन समाहरोह को संबोधित करते हुए पीएफटीआई के चेयरमैन दीपक मैनी ने कहा कि होली भारतीय संस्कृति की पहचान है और
होली से समाज को समानता और एकता की शिक्षा भी मिलती है। वाईस चेयरमैन डॉ एस पी अग्रवाल ने कहा कि होली के रंग जीवन मे हर्षोल्लास लाते है। पीएफटीआई कि डायरेक्टर एडवोकेट आर एल शर्मा ने कहा कि होलो आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश पूरे सनज को देती है। डायरेक्टर डॉ अंशुल ढींगरा ने कहा कि होली के पावन पर्व पर हमें आपसी वैर और ईर्ष्या, दोष को भूल कर एकता और भाई चारे को बनाना चाहिए।

इस दौरान अतिथियों और सभी पीएफटीआई के सदस्यों को कार्यक्रम में पधारने पर सरंक्षक वीपी बजाज द्वारा चंदन का तिलक और अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान पीएफटीआई के जिला अध्यक्ष पीके गुप्ता द्वारा सभी पर फूल बरसाकर रंगोत्सव की शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित अनिल जैन (रूप रबड़) व अनिल जैन (एनके रबड़) ने संयुक्त रूप से कहा कि होली का पर्व आपसी सद्भाव और प्रेम का संदेश देता है। वरिष्ठ उधोगपति व आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल मुखी ने कहा कि सभी त्यौहार हमें मिल जुलकर मनाने चाहिए। यह समाज को उल्लास और उमंग की ओर ले जाता है। इसके साथ ही उन्होंने भी हल्के फुल्के अंदाज में हंसी ठिठोली की। पीएफटीआई डिफेंस कमेटी के सलाहकार एयर वाईस मार्शल एलएन शर्मा ने कहा कि होली को रंगों का त्यौहार भी कहा जाता है। होली प्रत्येक वर्ष फाल्गुन मॉस की पूर्णिमा को मनाई जाती है। इस त्यौहार को प्रह्लाद की याद में मनाया जाता है। होलिका दहन को अच्छाई की बुराई पर विजय के रूप में जाना जाता है। इस अवसर पर कार्यक्रम में गुरुग्राम उधोग एसोसिएशन के अध्यक्ष परवीन यादव, एनसीआर चैम्बर एंड कॉमर्स के अध्यक्ष यादव, दौलताबाद रोड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन जिंदल, विनय गुप्ता, हरियाणा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन कपूर, पीएफटीआई के कोर कमेटी अमन गुप्ता, राजेन्द्र सैनी, डीपी गौड़, हरिकिशन गोयल, वरिष्ठ उधोगपति जीपी गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, मनीष सरदाना, मोहित मलिक,विनोद पहिलाजानी, दुर्गेश वाधवा, सुशील मैनी,उदयवीर चौधरी, प्रदीप मोदी, अंकुर जैन, राजीव पराशर, छाबड़ा, सुरेंद्र सैनी, मेजर संदल,विनोद अग्रवाल, राजेश तलवार, इंद्रजीत सिंह, बिमल बेदी, संजय खुराना,देवेंद्र आहूजा,सतीश अग्रवाल, मनीष सरदाना, मोहित मालिक, सुनील कथूरिया, डीपी गौड़, राजेंद्र सैनी, अमन गुप्ता, जीपी गुप्ता, मोहन गुप्ता, दुर्गेश वधवा, सुरेंद्र सैनी, राजेश छाबड़ा और कई जाने माने उद्योगपति शामिल हुए l

Related Articles

Back to top button