हरियाणा

डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल में होली का त्यौहार मनाया गया

भिवानी, (ब्यूरो): डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल कोंट रोड़ भिवानी में होली की धूमधाम से शुरुआत हुई। छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर रंगों के त्यौहार को मनाया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या जगदीप कौर ने कहा, होली का त्यौहार हमें एकता, प्रेम और सौहार्द की भावना को बढ़ावा देने का संदेश देता है। इस त्योहार के अवसर पर स्कूल ने स्वच्छता और सुरक्षा के महत्व पर भी जोर दिया। छात्रों को रंगों के साथ खेलते समय सावधानी बरतने और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्लास्टिक के रंगों का उपयोग न करने की सलाह दी गई। पानी के बचाव के बारे मैं भी विशेष रूप से बताया गया। स्कूल के मीडिया प्रभारी राजेश कुमार मुखी ने बताया कि छात्रों ने रंगों से खेलते हुए और एक-दूसरे को रंग लगाते हुए होली का आनंद लिया। स्कूल के परिसर में रंग-बिरंगे गुब्बारे और रंगोली बनाई गई। इस त्यौहार के कार्यक्रम में शैक्षणिक सदस्यों में जयबीर सिंह, रजनी बजाज, सुनीता देवी, राजेश कुमार, सुनील वर्मा, संगीता वर्मा, अमिता परूथी, राजेश शर्मा, अनीता रानी, राजबाला, प्रिंयका, पारूल, अनु रानी, सविता, टीनू, नीतू महता, रीना, रीना रानी, नीरज, नीरू,रूकमणी, प्रियंका चैधरी, सरिता बंसल, गैर शैक्षणिक सदस्यों में शुभम रखेजा, प्रीतम सिंह, वीना रानी, उर्मिला, राज रानी, सोनिया,रजनी, संदीप, मुकेश, प्रेम,धर्मपाल, संजय, पुनीत, भारत आदि प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्या जगदीप कौर ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं और छात्रों को आने वाले वर्ष में भी इसी तरह से एकता और सौहार्द की भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Back to top button