नैनीताल। उत्तराखंड में धूमधाम से होली की त्यौहार मनाया गया। इस बीच नैनीताल में रंग गुलाल उड़ते नजर आए। बच्चों ने भी एक दूसरे पर रंग-बिरंगे रंगों की बौछार कर खूब मस्ती की।प्रशाशन की सख्ती के बीच शांतिपूर्ण ढंग से होली का त्यौहार मनाया गया। मंगलवार को सुबह से ही नगर के ग्रामीण क्षेत्रो व शहरों में होली की धूम मची रही। लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जमकर गुंजिया ओर मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दी।
बता दे कि साल भर में आने वाले रंगों के त्यौहार का हर एक व्यक्ति,को होली का इंतजार रहता है मैदानी क्षेत्रों में 25 मार्च को होली मनाई है वही पहाड़ में 26 मार्च को होली खेली गई। इस बीच महिलाओ बच्चो युवाओं बुजुर्गों ने होली के गीतों के बीच जमकर ठुमके लगाए।वही नैनीताल पहुचे पर्यटकों ने भी होली का लुत्फ उठाया।तल्लीताल म् कुछ स्थानीय व पर्यटक रंगों के साथ होली मानते हुए नजर आये।
दिल्ली से आये पर्यटकों ने कहा कि नैनीताल आकर उन्हें बहुत मजा आ रहा है।दिल्ली को वह मिस कर रहे हैं लेकिन यह आकर वह कमी महसूस नही हो रही वह खूब एंजॉय कर रहे है और यहां सबसे अच्छी बात है तो पॉल्यूशन नहीं है। वह मॉलरोड पर साईकिलिंग भी कर रहे है और होली भी मना रहें है नैनीताल की शांत वादियों में होली मानना उनका सबसे अच्छा डिसीजन रहा। बनारस के पर्यटकों ने भी नैनीताल मे होली मनाते हुए खूब मस्ती की। कहा कि यह के लोग काफी शांत व मिलनसार है उनके बीच होली खेलना बहुत आनादमय रहा।