Games

पहले दिन MCG में इतिहास: इंग्लैंड के बॉलर ने 27 साल पुराना सूखा तोड़ा, स्मिथ ने बनाया नया कीर्तिमान

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत 26 दिसंबर यानि बॉक्सिंग डे पर हो गई और हर साल की तरह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में टेस्ट मैच का आगाज हुआ. इस टेस्ट का पहला ही दिन बल्लेबाजों के लिए बेहद घातक साबित हुआ और कुल 20 विकेट गिर गए. इस दौरान इंग्लैंड के एक गेंदबाज ने खास उपलब्धि अपने नाम की.

1 / 6
इंग्लैंड ने इस मैच में पहले गेंदबाजी की और उसके लिए तेज गेंदबाज जॉश टंग ने कहर बरपा दिया. टंग ने ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और इस तरह एशेज में लंबे समय से चला आ रहा इंतजार खत्म किया.
(Photo: Getty Images)

इंग्लैंड ने इस मैच में पहले गेंदबाजी की और उसके लिए तेज गेंदबाज जॉश टंग ने कहर बरपा दिया. टंग ने ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और इस तरह एशेज में लंबे समय से चला आ रहा इंतजार खत्म किया.

2 / 6
असल में पिछले 27 सालों में ये पहला मौका है, जब इंग्लैंड के किसी तेज गेंदबाज ने मेलबर्न टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट लिए. इससे पहले 1998 में इंग्लैंड के पेसर डैरन गफ और डीन हैडली ने MCG टेस्ट में ये कमाल किया था.
(Photo: Getty Images)

असल में पिछले 27 सालों में ये पहला मौका है, जब इंग्लैंड के किसी तेज गेंदबाज ने मेलबर्न टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट लिए. इससे पहले 1998 में इंग्लैंड के पेसर डैरन गफ और डीन हैडली ने MCG टेस्ट में ये कमाल किया था.

3 / 6
वहीं इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने भी एक खास कमाल किया. ब्रूक ने सिर्फ 34 गेंदों में सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. इस तरह टेस्ट क्रिकेट में कम से कम 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में उनका स्ट्राइक रेट अब सबसे ज्यादा 86.85 हो गया है. उनके बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के ही बेन डकेट (86.11) हैं.
(Photo: Getty Images)

वहीं इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने भी एक खास कमाल किया. ब्रूक ने सिर्फ 34 गेंदों में सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. इस तरह टेस्ट क्रिकेट में कम से कम 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में उनका स्ट्राइक रेट अब सबसे ज्यादा 86.85 हो गया है. उनके बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के ही बेन डकेट (86.11) हैं.

4 / 6
दूसरी ओर इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा कैच के मामले में भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया. स्मिथ ने इंग्लैंड की पारी में 2 कैच लपके और इस तरह वो 212 कैच के साथ द्रविड़ (210) से आगे निकल गए. उनसे आगे अब सिर्फ जो रूट (214) हैं. (Photo: Getty Images)

दूसरी ओर इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा कैच के मामले में भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया. स्मिथ ने इंग्लैंड की पारी में 2 कैच लपके और इस तरह वो 212 कैच के साथ द्रविड़ (210) से आगे निकल गए. उनसे आगे अब सिर्फ जो रूट (214) हैं.

5 / 6
इतना ही नहीं, इस मैच में सबसे ज्यादा दर्शकों की संख्या का रिकॉर्ड भी टूट गया. मैच के पहले दिन कुल 94199 दर्शक MCG पहुंचे, जो इस मैदान पर किसी भी क्रिकेट मैच के लिए सबसे ज्यादा संख्या है. इस तरह 2015 वर्ल्ड कप के फाइनल का रिकॉर्ड टूट गया. तब 93,013 दर्शक MCG पहुंचे थे.
(Photo: Getty Images)

इतना ही नहीं, इस मैच में सबसे ज्यादा दर्शकों की संख्या का रिकॉर्ड भी टूट गया. मैच के पहले दिन कुल 94199 दर्शक MCG पहुंचे, जो इस मैदान पर किसी भी क्रिकेट मैच के लिए सबसे ज्यादा संख्या है. इस तरह 2015 वर्ल्ड कप के फाइनल का रिकॉर्ड टूट गया. तब 93,013 दर्शक MCG पहुंचे थे.

6 / 6

Related Articles

Back to top button