जेवर सेमीकंडक्टर प्लांट से आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ऐतिहासिक कदम: दीपक मैनी

न्यूज़ डेस्क हरियाणा । गुरुग्राम । विवेक भाटिया। प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (पीएफटीआई) के चेयरमैन दीपक मैनी ने केंद्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के जेवर में 3,706 करोड़ रुपये की लागत से एचसीएल-फॉक्सकान का सेमीकंडक्टर प्लांट स्थापित करने की मंजूरी का स्वागत किया है। उन्होंने इसे भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल बताया।
दीपक मैनी ने कहा कि यह परियोजना भारत के तकनीकी और औद्योगिक विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली साबित होगी। हर महीने 3.6 करोड़ चिप्स के उत्पादन से देश की मोबाइल, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल, स्मार्ट डिवाइस और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बढ़ती जरूरतों को घरेलू स्तर पर पूरा किया जा सकेगा। इससे चिप के आयात पर निर्भरता कम होगी और भारत ग्लोबल सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन का एक सशक्त केंद्र बन सकेगा।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2027 से शुरू होने वाली यह परियोजना करीब 20,000 लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान करेगी, जिससे विशेष रूप से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को जबरदस्त गति मिलेगी। इससे स्थानीय लघु एवं मध्यम उद्योगों को भी तकनीकी सहयोग, प्रशिक्षण और व्यापार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
इसके साथ ही मैनी ने मांग दोहराई कि गुरुग्राम जैसे औद्योगिक शहर में भी सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की स्थापना की जाए। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में मारुति, होंडा, हीरो और सुजुकी जैसी वैश्विक वाहन निर्माता कंपनियां पहले से कार्यरत हैं, जिन्हें सेमीकंडक्टर की भारी आवश्यकता है। फेडरेशन पहले भी राज्य सरकार से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग कर चुका है।
दीपक मैनी ने केंद्र सरकार की ‘मेक इन इंडिया’, ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसी पहलों को सशक्त करने में इस परियोजना की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने विश्वास जताया कि इस प्रकार के उच्च तकनीक निवेश से भारत केवल उपभोक्ता ही नहीं, बल्कि वैश्विक विनिर्माण का नेतृत्वकर्ता बनेगा।उन्होंने केंद्र सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार तथा एचसीएल-फॉक्सकान को इस दूरदर्शी कदम के लिए बधाई दी और आशा जताई कि इससे देश में तकनीकी क्रांति को नया आधार मिलेगा।