उत्तर प्रदेश

रामायण वाटिका में मुस्लिम युवक की एंट्री पर बवाल, एक्स पर छिड़ी बहस; हिंदू नेता ने कर दी बड़ी मांग

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रामायण वाटिका में एक मुस्लिम युवक के आने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया, जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ में इस मुद्दे को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. जहां दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस छिड़ गई है. इस दौरान कुछ लोगों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों की रामायण वाटिका में एंट्री बैन करने की मांग तक कर डाली.

कुछ दिनों पहले बरेली के बिथरी चैनपुर क्षेत्र में स्थित रामायण वाटिका में एक मुस्लिम युवक घूमने आया था. इस पर करणी सेना युवा जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अरुण चौहान ने एक्स पर एक वीडियो डाला. जिसमें उन्होंने उस युवक की पहचान बताई और सवाल उठाया कि जब ये लोग हिंदू धर्म को नहीं मानते, तो रामायण वाटिका जैसे धार्मिक स्थल पर क्यों आते हैं. अरुण चौहान का आरोप है कि ये युवक वहां घूमते-घूमते हिंदू लड़कियों की फोटो और वीडियो बना रहा था.

रामायण वाटिका में रोक की मांग

उनसे दोस्ती करने की कोशिश भी कर रहा था और फिर उन्हें लव जिहाद का शिकार बना सकता हैं. उन्होंने मांग की कि ऐसे लोगों की रामायण वाटिका में एंट्री पर तुरंत रोक लगाई जाए. दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय से अली रजवी नाम के युवक ने भी एक्स पर वीडियो शेयर किया. उन्होंने कहा सिर्फ टोपी देखकर कोई कैसे ये कह सकता है कि हम गलत इरादे से आए हैं. क्या हम इस देश के नागरिक नहीं हैं. हमें भी हर जगह जाने का उतना ही हक है जितना किसी और को है.

‘एक्स’ पर छिड़ी बहस

अली रजवी ने बरेली पुलिस, यूपी पुलिस और एडीजी जोन को टैग करते हुए इस मामले में भेदभाव की शिकायत की और उचित कार्रवाई की मांग की की है. मामले के बढ़ते विवाद को देखते हुए बरेली पुलिस ने भी एक्स पर जवाब देते हुए कहा कि प्रभारी निरीक्षक बिथरी चैनपुर को मामले की जांच कर जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस छिड़ गई है.

कुछ लोग अरुण चौहान के बयान का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ इसे धार्मिक भेदभाव बता रहे हैं. कानूनी जानकारों का कहना है कि किसी भी सार्वजनिक स्थल पर किसी भी धर्म के व्यक्ति को रोकना गैरकानूनी है. जब तक वो वहां कोई गैरकानूनी गतिविधि न कर रहा हो.

Related Articles

Back to top button