हरियाणाहरियाणा संस्करण

हिंद केसरी बाली शर्मा व अनुज शर्मा ने सूरजकुंड मेले में दी प्रस्तुति

भिवानी, (ब्यूरो): फरीदाबाद सूरजकुंड  में 7 से 23 फरवरी तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला में पर्यटन एवं कला सांस्कृतिक कार्य विभाग के निर्देशन में हरियाणवी लोक गायक हिंद केसरी बाली शर्मा धारेडू व उनके पुत्र अनुज बाली शर्मा ने सूर्य कवि दादा लख्मीचंद की कविताई किस्सा चाप सिंह की मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके साथ-साथ उन्होंने देशभक्ति व हरियाणवी किस्सों की रागनियों से श्रोताओं को मंत्रमुगध कर दिया और हरियाणवी संस्कृति का संदेश दिया। बाली शर्मा ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को हमारी संस्कृति से अवगत करवाने के लिए इस प्रकार के आयोजनों का होना बहुत जरूरी है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार का आभार भी जताया।

Related Articles

Back to top button