हरियाणा

जेल में बंद यूट्यूबर Jyoti Malhotra का 35वां बर्थडे आज, PAK के लिए जासूसी का आरोप, वकील ने कही बड़ी बात

हिसार : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का आज जेल में ही जन्मदिन मनेगा। आज ज्योति मल्होत्रा का 35वां जन्मदिन है। ज्योति से उसके जन्मदिन पर मिलने पिता हरीश मल्होत्रा जेल में जा सकते हैं। वहीं ज्योति पिछले साल अपने जन्मदिन से पहले अप्रैल में पाकिस्तान गई थी। इसके बाद ज्योति ने सितंबर में थाईलैंड के पटाया शहर की जर्नी की थी। आपरेशन सिंदूर के बाद ज्योति पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप लगे थे। जिस वजह से वह 17 मई से जेल में बंद है। उसे 15 अगस्त को पूरे 90 दिन जेल में हो जाएंगे।

ज्योति के वकील ने कही ये बात 

ज्योति के वकील कुमार मुकेश का कहना है कि अगर पुलिस 90 दिन के अंदर चार्जशीट पेश नहीं कर पाती है तो वह ज्योति की डिफॉल्ट बेल की एप्लिकेशन लगाएंगे। यह बेल तब लगती है। जब पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई सबूत कोर्ट में नहीं दे पाती। ज्योति पर जो धाराएं लगी हैं। उनमें 7 साल से अधिक की सजा का प्रावधान है। ऐसे में पुलिस को जांच कर चालान पेश करने के लिए 90 दिन का समय मिला है। 7 साल से कम सजा में चार्जशीट के लिए 60 दिन का समय मिलता है।

वहीं ज्योति मल्होत्रा केस की जांच और चालान को लेकर हिसार पुलिस के आईओ से लेकर शीर्ष अधिकारी तक कुछ कहने से कतरा रहे हैं। उधर हिसार की सेंट्रल जेल टू के सुपरिंटेंडेंट रमेश कुमार का कहना है कि जेल में सजायाफ्ता या विचाराधीन बंदी के जन्मदिन मनाने का कोई प्रावधान नहीं है। सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि जेल में हजारों लोग हैं। सरकार से कोई अलग से बजट उनके पास नहीं आता। साथ ही उन्होंने बताया कि जेल में सभी महिला कैदियों को योगा करवाया जाता है। सिलाई-कढ़ाई और पढ़ने को किताबें दी जाती हैं।

Related Articles

Back to top button