हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर ट्रैक्टर पर गिरा, खेत में जिंदा जला 17 साल का किशोर
राजस्थान के शाहपुरा जिले के बिलेठा इलाके में हाईटेंशन बिजली लाइन टूटकर ट्रैक्टर पर जा गिरी जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली से खाद खाली कर रहे एक किशोर की करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना में ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जल गई। इस घटना से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के बाद जहाजपुर अस्पताल में भीड़ जुट गई। पूर्व एमएलएल व बिजली निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने बताया कि बिलेठा निवासी नंदलाल गुर्जर एवं उनका करीब सत्रह वर्षीय बेटा देवराज ट्रैक्टर-ट्रॉली में खाद भरवाकर खेत पर गये। जहां चालक, ट्रैक्टर-ट्रॉली का खड़ा कर दूर जाकर बैठ गया, जबकि नंदलाल गुर्जर भी आस-पास ही थे। देवराज ट्रैक्टर-ट्रॉली से खेत में खाद खाली कर रहा था, तभी हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर जा गिरा। करंट लगने से देवराज की मौत हो गई। इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली में भी आग लग गई, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जल गई।
इस घटना से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर जहाजपुर अस्पताल भिजवा दिया। इस दौरान ग्रामीण अस्पताल पर जुट गये। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमाटर्म कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।