ड्रोन के जरिए भारत भेजी हेरोइन पकड़ी गई, पाकिस्तान की हरकत असफल, तीन तस्कर अरेस्ट

राजस्थान के श्रीगंगानगर में हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी अमृता दुहन के निर्देशन में रावला पुलिस ने बीएसएफ के सहयोग से कार्रवाई करते हुए करीब 20 करोड़ रुपये की 4 किलो 88 ग्राम हेरोइन बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चाइना मेड ड्रोन भी जब्त किया गया है.
दरअसल, शुक्रवार को घडसाना में एसपी अमृता दुहन ने बताया कि रावला भारत और पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे गांव के मुखबिरों से हेरोइन तस्करी की जानकारी मिली थी. जानकारी मिलने के बाद रावला पुलिस ने एडिशन एसपी रामेश्वर लाल और डीएससी प्रशांत कौशिक के निर्देशन में क्षेत्र में नाकाबंदी कर गश्त शुरू कर दी. गश्त के दौरान गांव 15 केएनडी के पास हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय तस्करी के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय तस्करी के मामले में अनूपगढ़ के गांव 10 के रहने वाले जगनदीप सिंह, डबली राठान हनुमानगढ़ के रहने वाले नीटू सिंह और घडसाना के चक 4 एसटीआर निवासी सतपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपियों से गंभीरता से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.
पाकिस्तान से आई थी हेरोइन
एसपी अमृता दुहन ने बताया 1 जनवरी को पुलिस टीम गश्त पर थी. रावला थाना क्षेत्र के 15 केएनडी पुलिया के पास नहर किनारे तीन युवक संदिग्ध हालत में दिखे. उनके पास एक प्लास्टिक का कट्टा था. पुलिस की गाड़ी देखकर वह भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया. पूछताछ में उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिसके बाद तलाशी में उनके पास से 4 किलो 88 ग्राम हेरोइन और एक ड्रोन बरामद हुआ. जांच में पता चला कि यह हेरोइन पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत लाई गई थी.
पुलिस ने मौके से डीजीआई (DJI) कंपनी का ड्रोन भी जब्त किया है. साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनूपगढ़ के रहने वाले 26 साल के जगनदीप सिंह उर्फ लब्बू सिंह, 21 साल के डबली राठान हनुमानगढ़ के रहने वाले नीटू सिंह उर्फ रवनीत सिंह, घड़साना के रहने वाले 27 साल के सतपाल सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि तीनों आरोपियों से बरामद की गई हेरोइन 29-30 दिसंबर की रात पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत में मंगवाई गई थी.
तीनों आरोपियों ने छुपा रखी थी हेरोइन
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों ने अपने पास हेरोइन छिपाकर रखी थी. उन्होंने बताया कि जगनदीप सिंह के पास 1019 ग्राम, नीटू सिंह के पास 2048 ग्राम और सतपाल सिंह के पास से 1021 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. वहीं, सतपाल के प्लास्टिक बैग में ड्रोन भी मिला. बरामद किए गए ड्रोन का इस्तेमाल पाकिस्तान से हेरोइन लाने में किया गया था. पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है. उनके खिलाफ NDPS एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
एसपी ने बताया कि रावला पुलिस अपराधों की रोकथाम के लिए क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है. गश्त के दौरान पुलिस ने 31 दिसंबर को इन्हीं तीनों आरोपियों को शांति भंग के मामले में गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि जरूरी कानूनी कार्रवाई करने के बाद तीनों आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया गया था. जमानत पर छोड़ने के बाद पुलिस को इनपुट मिला था कि भारत पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से हेरोइन तस्करी होने की संभावना है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरी तरह से सतर्क और सक्रिय हो गई थी.
अन्य सुरक्षा एंजेसियां हुईं अलर्ट
एसपी ने बताया कि पुलिस ने भारत-पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर इन तीनों आरोपियों को भारी मात्रा में हेरोइन और एक ड्रोन सहित गिरफ्तार कर लिया है. रावला में बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद होने से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. सीमा पर ड्रोन से तस्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी गई है. एसपी ने बताया कि भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसी सर्च अभियान चला रही हैं और पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी भी की गई है.




