हरियाणा

पेड़ मां समान जीवनदायक: भगत सिंह कोठारी

भिवानी, (ब्यूरो): शहीद रमेश राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहानी में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। जिसमें मुख्यअतिथि योग गुरू डा. सत्यनारायण यादव, विशिष्ट अतिथि डा. देवीदयाल डीजीएम इफको चण्डीगढ, गार्गी गिल जेएफआर चण्डीगढ, सुरजीत राठी ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य भगत सिंह ने की। इफको द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य भगत सिंह और स्टाफ सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। गार्गी गिल ने विद्यार्थियों को नीम के औषधीय गुणो के बारे में बताया गया। मुख्यअतिथि डा. सत्यनारायण ने योग के माध्यम से उनसे होने वाले शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ, नाड़ी सिस्टम, पेड़ों के महत्व और प्रश्रोत्तरी के माध्यम से विद्यार्थियों से विचार सांझा किए और पुरस्कार भी दिए। डीजीएम चण्डीगढ डा. देवीदयाल ने प्रकृति का संरक्षण, नैनो यूरिया पर प्रकाश डाला। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान का हिस्सा बनकर सभी को एक-एक पेड़ लगाने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन रेखा श्योराण ने किया। इस अवसर पर प्रवक्ता कृष्ण, संजय, नरेन्द्र, जगवीर, मंजू, मीनू, काजल, रीतु समेत सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button