हरियाणा

आदर्श महिला महाविद्यालय में हिंदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): आदर्श महिला महाविद्यालय में हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में रचनात्मक विमर्श एवं हिंदी दिवस विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर एवं शोध निर्देशिका, प्रसिद्ध कवयित्री डॉ. रश्मि बजाज मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. रमाकांत शर्मा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने की। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि हिंदी हमारे राष्ट्र की पहचान एवं स्वाधीनता संग्राम की भाषा है। आज हिंदी में रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध हैं। हिंदी हमारे स्वाभिमान की प्रतीक है और इसका सम्मान ही राष्ट्र का सम्मान है। मुख्य वक्ता डॉ. रश्मि बजाज ने भाषाओं के महत्व को रेखांकित करते हुए हिंदी की विशेषताओं, विस्तार एवं वैश्विक पहचान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विश्व के अनेक विश्वविद्यालयों में हिंदी पढ़ाई जा रही है तथा हिंदी में गौरवपूर्ण साहित्य और व्यापक स्तर पर अनुवाद कार्य मौजूद है। उन्होंने छात्राओं को लेखन संबंधी मार्गदर्शन दिया और अपनी कविताओं का पाठ भी किया। इस अवसर पर छात्रा निशा शर्मा ने हिंदी के महत्व पर कविता प्रस्तुत की।

Related Articles

Back to top button