दिल्ली

केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई जारी, अभिषेक सिंघवी ने गिरफ्तारी पर उठाए सवाल, ईडी ने भी दिया जवाब

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज ज्यूडिशियल कस्टडी के खिलाफ सुनवाई होगी। केजरीवाल ने शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी गिरफ्तारी और रिमांड के फैसले को चुनौती दी है। प्रवर्तन निदेशालय ने 2 अप्रैल की...

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज ज्यूडिशियल कस्टडी के खिलाफ सुनवाई जारी है।  केजरीवाल ने शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी गिरफ्तारी और रिमांड के फैसले को चुनौती दी है। केजरीवाल के वकील अभिषेक सिंघवी ने कोर्ट में कहा कि गिरफ्तारी पर रोक लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी पर हो रहे प्रचार पर रोक लगानी चाहिए। केजरीवाल के खिलाफ कोई भी ठोस सबूत नहीं है।

किसने क्या कहा-

– वकील ने आज हाईकोर्ट में कहा कि आम चुनाव आ गए हैं। इसलिए ऐसे समय में केजरीवाल की गिरफ्तारी की गई है, ताकि वो चुनावी अभियान का हिस्सा ना बन सकें। ना प्रचार कर सकें।

– वहीं जवाब देते हुए ईडी ने कहा कि नवंबर में पहला समन दिया गया और जब पेश नहीं हुए, तो मार्च में गिरफ्तारी की गई है।

Related Articles

Back to top button