उत्तर प्रदेश

प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य अपडेट, आश्रम ने साझा की ताजा जानकारी

वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है… इस तरह की आफवाह उड़ाई जा रही थी. भक्त प्रेमानंद महाराज की तबीयत को लेकर चिंता में थे और लगातार उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रहे थे. दरअसल, इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा था, जिसमें यह कहा जा रहा था कि प्रेमानंद महाराज की तबीयत ठीक नहीं है.

महाराज के स्वास्थ्य को लेकर फैलाई गई अफवाह

वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा था कि प्रेमानंद महाराज अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन इन आफवहों को लेकर संत प्रेमानंद महाराज के राधा केली कुंज आश्रम की तरफ से स्पष्टीकरण दिया गया है और बताया गया कि महराज पूरी तरह स्वस्थ हैं.

सोशल मीडिया पर पिछले तीन दिनों से प्रेमानंद महाराज के अस्पताल में भर्ती होने की अफवाहें फैलाई जा रही थीं, जिससे उनके भक्त चिंतित थे. एक भक्त ने मंगलवार को वार्तालाप के दौरान महाराज से सवाल किया. इस पर प्रेमानंद महाराज ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और लगातार एकांतिक वार्तालाप कर रहे हैं. उन्होंने मजाक में कहा, “हमें लगता है कि ये मोबाइल ही झूठ बुलवाता है.”

आश्रम की तरफ से की गई पोस्ट

अब इसको लेकर आश्रम की तरफ से भी स्पष्टीकरण जारी किया गया है. इसमें कहा गया कि, “आप सभी को अवगत कराया जाता है कि पूज्य गुरुदेव श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज का स्वास्थ्य ठीक है. गुरुदेव पूर्ववत अपनी दैनिक दिनचर्या में ही स्थित हैं. केवल प्रातः कालीन पदयात्रा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया गया है. इसलिए आप सभी से विनम्र निवेदन है कि कृपया किसी भी प्रकार की झूठी या निराधार अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही उन्हें फैलाएं.”

भक्तों ने ली राहत की सांस

इस स्पष्टीकरण से भक्तों ने राहत की सांस ली. आश्रम ने भी पुष्टि की है कि महाराज केली कुंज आश्रम में ही हैं और वायरल वीडियो पुराना है. आश्रम के अनुसार, महाराज पूरी तरह स्वस्थ हैं और एकांतिक वार्ता तथा एकांतिक दर्शन पहले की तरह जारी हैं. केवल सुबह 4 बजे होने वाली पदयात्रा को बंद किया गया है. भक्तों से अपील की गई है कि वे इन अफवाहों पर ध्यान न दें.

Related Articles

Back to top button