हरियाणा

हरियाणा पंचायत मंत्री का स्वास्थ्य अपडेट: ऑपरेशन के बाद अस्पताल में भर्ती

हरियाणा सरकार में पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार को स्वास्थ्य संबंधी समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके बाएं पैर के घुटने में गंभीर दिक्कत बताई जा रही है, जिसके कारण वह पिछले कुछ दिनों से ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। हालत बिगड़ने पर उन्हें देर रात पंजाब के मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार उनके घुटने का ऑपरेशन किया गया है। ऑपरेशन के लिए अस्पताल प्रबंधन ने डॉ. हरसिमरन और डॉ. आकाश की अगुवाई में एक विशेष मेडिकल पैनल गठित किया है। फिलहाल मंत्री की हालत स्थिर बताई जा रही है।

कृष्ण लाल पंवार के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों और करीबियों का अस्पताल में आना-जाना शुरू हो गया है। वहीं, इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अस्पताल पहुंचकर मंत्री का हालचाल ले सकते हैं।

Related Articles

Back to top button