स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारी तालमेल कमेटी ने जियो फेसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति का किया विरोध
चिकित्सकों, स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों व कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप काले बिल्ले लगाकर किया कार्य

भिवानी, (ब्यूरो): जियो फेंसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति दर्ज करने आदेश के विरोध में आज जिला की सभी स्वास्थ्य संस्थाओ में कार्यरत तमाम अधिकारियों, चिकित्सको , नर्सिंग तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रकट किया। स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारी तालमेल कमेटी मेेंं बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन की प्रदेशाध्यक्ष शर्मिला देवी, जिला ,हरियाणा सिविल मैडीकल सर्विसिज एसोसिएशन के डा. आशिष , डा. श्योरायण , डा. राकेश, फार्मेसी एसोसिएशन के अनिल झावरी, संजय, कुलदीप, नर्सिंग एसोसिएशन से सरला देवी, अनिता, उर्मिल देवी,द्वश्च द्धद्ध एसोसिएशन के रविंद्र धोनी,महिपाल, क्लेरिकल एसोसिएशन से जितेन्द्र, स्टेना एसोसिएशन के संदीप सिंह व बाज सिंह, लैब टैक्नीशियन एसोसिएशन की सुमित्रा उर्मिनल व वैशाली ने बताया कि जिस तरह से जिला के तमाम अधिकारियों, चिकित्सकों, नर्सिंग तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एकजुट होकर काले बिल्ले लगाकर जियो फेंसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति के गैर कानूनी आदेशो को नकार दिया है, उससे सरकार को उक्त गैर कानूनी आदेश पर पुनर्विचार करते हुए तुरन्त प्रभाव से निरस्त करना चाहिये । तालमेल कमेटी के नेताओं ने बताया कि यदि 3 अगस्त तक जियो फेंसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति दर्ज करने के उक्त आदेश को निरस्त नहीं किया गया तो 4 अगस्त को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक सभी अस्पताल , स्वास्थ्य केन्द्र तथा कार्यालयों में एक घण्टे कार्य का बहिष्कार करेगे और जिला मुख्यालय पर स्थित सिविल सर्जन के कार्यालय पर गेट मिटिग करके सिविल सर्जन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी देगे। उन्होने सरकार सरकार को आगाह किया कि यदि इसके बावजूद भी जियो फेंसिंग लोकेशन आधरित उपस्थिति दर्ज करने के आदेशो को वापिस नहीं लिया गया तो 10 अगस्त को तालमेल कमेटी के राज्य स्तरीय पदाधिकारी पुन मिटिग करके अगले आंदोलन का ऐलान करेगे। गौरतलब है कि गत 8 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारी तालमेल कमेटी के नेताओं ने राज्य की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव को ज्ञापन सौंपा गया था। ज्ञापन की प्रति स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को भी उनके कार्यालय मे पहुँच कर सौपी गई थी। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारी तालमेल कमेटी के पदाधिकारियों को भरोसा दिया कि अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत करके समस्या का समाधान निकाला जाएगा और जियो फेंसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति के लिए किसी भी अधिकारी कर्मचारी को बाध्य नहीं किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा दिये गये भरोसे के बावजूद कुछ अधिकारी जियो फेंसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति के गैर कानूनी आदेशों को वापिस लेने की बजाय सरकार व स्वास्थ्य कर्मचारियों में टकराव पैदा करके स्वास्थ्य विभाग तथा सरकार को बदनाम करने की नाकाम कोशिश कर रहे है। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि जब स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी पहले ही बायो मैट्रिक आधारित अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे है तो जियो फेंसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति के तहत दर्ज करवाने को कोई औचित्य नहीं बनता। उन्होंने उक्त आदेशों को अव्यवहारिक व गैर कानूनी तथा भारतीय सविधान मे वर्णित निजता के अधिकारों का हनन एवं उच्चतम न्यायलय के आदेशों का उल्लघन भी बताया। स्मरण रहे कि कोरोना काल में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मचारियों पर फूल बरसाने के बावजूद उक्त आदेश राज्य के अन्य किसी भी विभाग पर लागू न करके केवल स्वास्थ्य विभाग में ही लागू करके चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मचारियों का मनोबल तोडऩे का प्रयास किया जा रहा है।