हरियाणा

विश्व मानव रूहानी केन्द्र द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): विश्व मानव रूहानी केन्द्र शाखा भिवानी द्वारा स्थानीय डाबर कालोनी में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 67 लोगों के बीपी, शुगर व अन्य बिमारियों के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर में मनन्नत अस्पताल की निदेशक डा. सुनीता दुहन की टीम, डा. मोनू, डा. सुखवेन्द्र ने अपनी सेवाएं देकर लोगों को स्वस्थ रहने के उपाय सुझाए। यह जानकारी देते हुए रोहतास कुमार, रामकिशन, उल्फत सिंह, राजपाल, सुनीता, उर्मिला, अनीता व शारदा ने संयुक्त रूप से बताया कि विश्व मानव रूहानी केन्द्र एक परोपकारी एवं अध्यात्मिक संस्था है जोकि संत बलजीत सिंह द्वारा बताए जा रहे रास्ते पर चल कर जनसेवा के कार्यों में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button