हरियाणा

पेपरलेस सिस्टम की ओर HBSE, सुरक्षित डाटा और आय के नए विकल्पों पर फोकस

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अब पूरी तरह पेपरलेस होने जा रहा है और हाईटेक डॉटा सेंटर के माध्यम से सुरक्षित डाटा संग्रह कर सकेगा। बोर्ड इस डॉटा सेंटर के जरिये सालाना करीब 20 करोड़ रुपये तक का राजस्व अर्जित करने में भी सक्षम होगा। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि नया डॉटा सेंटर इसी वित्तीय वर्ष में स्थापित किया जाएगा। इस सेंटर के निर्माण के बाद बोर्ड की सभी गतिविधियां ऑनलाइन होंगी और विद्यार्थी भी अपनी डिटेल मार्कशीट डिजिटल रूप में प्राप्त करेंगे।

हर साल बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षा के पांच लाख से अधिक विद्यार्थियों की परीक्षाएं कराता है और उनके परिणाम जारी करता है। वर्तमान में बोर्ड अपनी डॉटा संग्रहण सेवाएं गूगल या अमेज़न से किराये पर लेता है, जिससे डॉटा लीक होने का खतरा बना रहता है। नई व्यवस्था में बोर्ड का डॉटा सेंटर खुद के खर्च पर तैयार किया जाएगा, जिससे सुरक्षित डॉटा संग्रह के साथ-साथ आमदनी के नए विकल्प भी उत्पन्न होंगे। डॉ. शर्मा ने बताया कि इस सेंटर के बाद डॉटा लीक होने की संभावनाएं समाप्त हो जाएंगी और बोर्ड की कार्यप्रणाली पूरी तरह पारदर्शी और डिजिटल हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button