एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

हैवान पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, दो साल पहले हुई थी शादी

हरियाणा के चरखी दादरी में एक पति द्वारा अपनी पत्नी को गला घोंटकर मौत के घाट उतारने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार शहर के वार्ड नंबर 12 के कबीर नगर में रहने वाली आरती की शादी 2 साल पहले रोहतक के गांव भगवतीपुर से दादरी में हुई थी।

दोनों की फिलहाल कोई संतान नहीं है। घटना शहर के वार्ड नंबर-12 के कबीर नगर की है। मृतका की पहचान करीब 26 वर्षीय आरती के रूप में हुई है। उसकी शादी रोहतक के गांव भगवतीपुर से दादरी में हुई थी। अभी तक उनकी कोई संतान नहीं है।

जानकारी के मुताबिक घर में अक्सर झगड़ा होता था। आशंका जताई जा रही है कि घरेलू क्लेश के चलते पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या की है। सूचना मिलने के बाद डीएसपी धीरज कुमार ने भी मौके का मुआयना किया है, वहीं एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है और निरीक्षण किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button