हरियाणा

हवन एवं खंडित मूर्तियों का विधिवत निष्पादन कार्यक्रम आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): धार्मिक आस्था और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए गौरक्षा दल भिवानी और भिवानी परिवार मैत्री संघ ने मिलकर एक महत्वपूर्ण पहल की है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने आसपास की खंडित मूर्तियों को सम्मानजनक तरीके से निष्पादित करने के लिए इस मुहिम में सहयोग करें। यह कदम नदियों में मूर्तियों के विसर्जन से होने वाले जल प्रदूषण को रोकने और विखंडित मूर्तियों को उचित सम्मान देने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस पहल के तहत लठिया वाला जोहड़ के नजदीक स्थित बाबा जीतनाथ मंदिर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। भिवानी परिवार मैत्री संघ के अध्यक्ष राजेश चेतन ने कहा कि यह संयुक्त पहल ना केवल धार्मिक भावनाओं का सम्मान करती है, बल्कि पर्यावरण को दूषित होने से बचाने की दिशा में भी एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि भगवान की मूर्तियां जो कभी हमारे माथे पर लगा करती थी वह खंडित होने के बाद जगह-जगह पर पीपल के पेड़ के नीचे या अलग-अलग जगह पर ठोकरो में धूल खाने के लिए फेंक दी जाती है, जिससे जल व पर्यावरण प्रदूषित होने के साथ-साथ लोगों की धार्मिक आस्था को भी ठेंस पहुंचती थी। ऐसे में इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल एवं पर्यावरण के साथ-साथ धार्मिक भावनाओं का संरक्षण करना भी है। गौरक्षा दल भिवानी के प्रधान संजय परमार ने नागरिकों से आह्वान किया कि यदि उन्हे आसपास जहां कहीं भी हमें खंडित मूर्तियां दिखाई दें, उसे अनदेखी करने की बजाए उसका विधिवत निष्पान करे या फिर गौरक्षा दल भिवानी को सूचित करे।

Related Articles

Back to top button