एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

हरियाणा की विनेश ने कुश्ती में जपान की वर्ल्ड चैंपियन को दी पकटनी, क्वार्टर फाइनल में मारी एंट्री

हरियाणा की बेटी तीसरी बार ओलंपिक में उतरी विनेश फोगाट ने 50 किग्रा वेट कैटेगरी अपना प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेला। उनका मैच जपान की युई सुसाकी रेसलर से था। इस मुकाबले में विनेश फोगाट ने जपान की चैंपियन युई सुसाकी को लास्ट के 3 सेकेंड में हरा दिया। इस जीत के साथ विनेश क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके बाद उनका शाम 4 बजे खेला जाएगा।

6 साल की उम्र में विनेश ने शुरू की थी रेसलिंग
हरविंदर ने बताया, “2000 के सिडनी ओलिंपिक में जब कर्णम मल्लेश्वरी ने वेटलिफ्टिंग में भारत को ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। तब हमारे ताऊ महावीर फोगाट को समझ आया कि बेटियां भी देश को मेडल दिला सकती हैं। ताऊ ने गीता-बबीता के साथ मुझे, मेरी बहन प्रियंका और विनेश की भी रेसलिंग ट्रेनिंग शुरू करवा दी।”

मैं 14-15 साल का था, दोनों बहनें 8 और 10 साल की थीं। हमने जब रेसलिंग प्रैक्टिस शुरू की, तब विनेश सबसे छोटी थी, उसकी उम्र 6 ही साल थी। मेरे दादाजी चंदीराम अखाड़ा जाकर पहलवानी करते थे, वहीं जाकर विनेश ने भी रेसलिंग की।”

Related Articles

Back to top button