रिंग में गूंजा हरियाणा, पूजा–प्रीति बनीं गोल्ड गर्ल्स, सचिन–नीतू को सिल्वर

भिवानी। ग्रेटर नोएडा में आयोजित 9वीं एलीट राष्ट्रीय मुक्केबाजी स्पर्धा में शनिवार को भिवानी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पूजा बोहरा और प्रीति पंवार ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि मिताथल के सचिन और भिवानी की नीतू घनघस ने रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता 4 जनवरी से 10 जनवरी तक ग्रेटर नोएडा में आयोजित की गई थी।
ग्रेटर नोएडा में आयोजित 9वीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में पूजा बोहरा ने मुक्केबाज नैना को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। पूजा ने बताया कि 2009 में उन्होंने मुक्केबाजी शुरू की थी और यह उनका दसवां सीनियर राष्ट्रीय चैंपियन बनने का खिताब है। पूजा दो बार की एशियन चैंपियन और विश्व मुक्केबाजी कप, एशियन गेम्स व विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पदक विजेता रह चुकी हैं। फिलहाल पूजा आयकर विभाग में कार्यरत हैं।
प्रीति पंवार ने फाइनल मुकाबले में पूनम को हराया
सीनियर नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भिवानी के बड़ेसरा गांव की प्रीति पंवार ने फाइनल मुकाबले में पूनम को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। प्रीति महम अकादमी में अभ्यास करती हैं। उन्होंने 2017 में मुक्केबाजी शुरू की। उनके चाचा, मुक्केबाजी प्रशिक्षक विनोद ने शुरुआती दिनों में उन्हें प्रतिदिन सुबह-शाम महम अकादमी में प्रशिक्षण दिलाया। प्रीति के खेल प्रदर्शन और मेहनत के कारण उनका परिवार भी महम में रहने लगा। प्रीति के स्वर्ण पदक जीतने की खुशी भिवानी और महम दोनों जगह मनाई गई।
सचिन भारतीय सेना में कार्यरत हैं
गांव मिताथल निवासी मुक्केबाज सचिन ने ग्रेटर नोएडा में नौंवी एलीट राष्ट्रीय मुक्केबाजी में रजत पदक हासिल किया। सचिन इससे पहले विश्व मुक्केबाजी में भी स्वर्ण पदक विजेता रह चुके हैं। उनके प्रशिक्षक अनिल टेकराम ने बताया कि सचिन भारतीय सेना में कार्यरत हैं। रजत पदक जीतने पर उनके घर में भी खुशी का माहौल बना।
भिवानी बॉक्सिंग क्लब में अभ्यास करती हैं नीतू घनघस
भिवानी बॉक्सिंग क्लब की महिला मुक्केबाज नीतू घनघस ने एलीट राष्ट्रीय मुक्केबाजी में रजत पदक जीता। 21 वर्षीय नीतू ने 2012 में कोच जगदीश के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण शुरू किया। इससे पहले नीतू विश्व महिला मुक्केबाजी में चैंपियन रह चुकी हैं। नीतू के पिता जयभगवान ने बताया कि वे विधानसभा में नौकरी करते हैं।




