ट्रंप की डिपोर्ट नीति से हरियाणा के किसान को लगा बड़ा झटका, 35 लाख डूबे, पीएम मोदी से लगाई गुहार

अंबाला: बराड़ा निवासी किसान को अमेरिका से डिपोर्ट किया गया है. किसान 35 लाख रुपये की पूंजी लगाकर डंकी रूट के जरिए अमेरिका गया था. वहां किसान ने कुकिंग सीखी और अच्छा काम मिल गया. किसान वहां अच्छा कमाई कर रहा था. सबकुछ बढ़िया चल रहा था, लेकिन ट्रंप की सख्त डिपोर्ट नीति ने सब कुछ उजाड़ दिया. डिपोर्ट नीति के तहत किसान को अमेरिका से भारत भेज दिया गया है. जिसके बाद परिवार में खुशी भी है और गम भी.
अमेरिका से डिपोर्ट अंबाला का किसान: किसान अमेरिका से डिपोर्ट होकर लौटा, तो घर में सही सलामत वापस आने की खुशी तो थी ही, लेकिन 35 लाख रुपये डूबने की वजह से गम भी है. किसान ने बताया “मैंने बच्चों के लिए ये कदम उठाया. इतना पैसा खर्च कर अमेरिका गया ताकि बच्चों का भविष्य बेहतर हो सके. वहां सब ठीक भी चल रहा था, लेकिन ट्रंप ने वापस भेज दिया है. जिससे 35 लाख डूब गए हैं. बच्चे जवान हैं. उनका खर्च भी है. सारी उम्मदे खत्म सी हो गई हैं.”




