हरियाणा की बेटी का कमाल, फाइनल में पहुंची SHOOTER मनु भाकर, कल लगाएंगी निशाना
हरियाणा की छोरियां छोरों से कम नहीं हैं, एक बार फिर ये साबित कर रही हैं हरियाणा की होनहार छौरियां। ऐसा इसलिए क्योंकि हरियाणा की शूटर मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंच गई है। मनु ने क्वालिफिकेशन इवेंट में 600 में से 580 अंक हासिल किए। वह तीसरे स्थान पर रहीं। मेडल के लिए वो कल भारतीय समय के मुताबिक 3:30 बजे निशाना लगाएंगी।
बता दें कि इवेंट में दूसरी भारतीय शूटर रिदम सांगवान फाइनल में नहीं पहुंच पाई। सांगवान 573 पॉइंट्स के साथ 15वें नंबर पर रही। टॉप-8 शूटर ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।
गौरतलब है कि शूटरों के इस दल की अगुवाई झज्जर की युवा ओलंपिक चैंपियन मनु भाकर कर रहीं हैं। भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धाओं में भाग लेने वाली एकमात्र एथलीट हैं और वो पदक की सबसे बड़ी दावेदार हैं।