हरियाणा

वोट चोरी रोकने के लिए हरियाणा युवा कांग्रेस का गांव-गांव अभियान

बवानीखेड़ा के विभिन्न गांवों में चलाया मतदाता सूची की गहन जांच अभियान : अधिवक्ता डा. विकास

हर एक वोट की सुरक्षा सुनिश्चित होने तक जारी रहेगा स्टॉप वोट चोरी अभियान बवानीखेड़ा, (कोकचा): लोकतंत्र की रक्षा और चुनावी धांधली को रोकने के उद्देश्य से हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चलाए स्टॉप वोट चोरी अभियान को गांव-गांव तक जोर-शोर से शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में प्रदेश प्रभारी सत्यवान गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया के दिशा-निर्देशानुसार बवानीखेड़ा विधानसभा के तहत आने वाले गांव नाथुवास, सैय और खरक में एक विशेष मतदाता सूची जांच अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व कर रहे प्रदेश महासचिव अधिवक्ता डा. विकास कुमार ने बताया कि यह केवल एक सामान्य अभियान नहीं, बल्कि लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने और नागरिकों के मताधिकार की रक्षा करने की एक महत्वपूर्ण लड़ाई है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य हर बूथ, हर गांव, हर गली तक पहुंचना है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी वोट चोरी न हो। इस अभियान के दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर मतदाताओं से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और वोटर लिस्ट में दर्ज नामों की गहन जांच की। इस जांच में चौंकाने वाली अनियमितताएं और कई फर्जी नाम सामने आए। कार्यकर्ताओं ने पाया कि सूची में ऐसे नाम भी शामिल हैं, जो या तो अब उस पते पर नहीं रहते या फिर उनका अस्तित्व ही नहीं है। इस तरह की गड़बडिय़ां चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। अभियान के तहत, कार्यकर्ताओं ने न केवल मतदाता सूची की जांच की, बल्कि मतदाताओं को भी जागरूक करने का काम किया। उन्होंने लोगों को यह समझाया कि वे स्वयं भी अपनी और अपने परिवार के सदस्यों के वोट की स्थिति की जांच करें। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों की जानकारी दी गई। कार्यकर्ताओं ने उन्हें बताया कि मतदाता सूची में किसी भी तरह की गलती या अनियमितता पाए जाने पर वे तुरंत चुनाव आयोग के संबंधित अधिकारियों को सूचित करें। डा. विकास कुमार ने जोर देकर कहा कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक कि हर एक वोट की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो जाती। इस मौके पर सुदर दलाल, दलबीर, जगजीत, सुभाष शर्मा, संजय शर्मा पूर्व बीडीसी चेयरमैन, शिव कुमार शर्मा, रत्न फौजी, पप्पू गुज्जर, राजेंद्र मास्टर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button