हरियाणा

हरियाणा रोडवेज ने शुरू की AC बस सेवा, यात्रियों के लिए खुशखबरी

हरियाणा रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर आई है। हरियाणा के सोनीपत बस अड्डे से साइबर सिटी, गुरुग्राम के लिए अब रोडवेज एसी बस सेवा शुरू हो गई है। यह बस द्वारका एक्सप्रेस वे के माध्यम से चलती है और यात्रियों को तेज, सस्ता और आरामदायक सफर प्रदान करेगी। इस नई बस सेवा से सोनीपत से गुरुग्राम की यात्रा आसान, किफायती और तेज होगी, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

किराया और दूरी

  • सोनीपत से साइबर सिटी, गुरुग्राम तक 93 किलोमीटर का सफर मात्र 80 रुपये में।
  • सोनीपत से आईजीआई एयरपोर्ट तक यात्रा 64 रुपये में संभव।
  • बस सेवा सुबह 6:30 बजे से नियमित रूप से संचालित हो रही है।

नई सेवा की खास बातें

  • यह बस सेवा दिल्ली आईएसबीटी के बजाय सीधे द्वारका एक्सप्रेस वे से गुरुग्राम पहुंचती है, जिससे यात्रा का समय कम होता है।
  • द्वारका एक्सप्रेस वे से होकर बस लगभग डेढ़ घंटे में गंतव्य तक पहुंचती है।
  • इससे पहले सोनीपत से गुरुग्राम के लिए कोई सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं थी।

यात्रियों को होगा बड़ा फायदा

पहले जयपुर रूट पर केवल छह बसें ही गुरुग्राम होकर जाती थीं, और वे दिल्ली आईएसबीटी से होकर गुजरती थीं, जिससे यात्रियों को आईएसबीटी पर रुकना पड़ता था। नई बस सेवा से यात्रियों का समय बर्बाद नहीं होगा और सफर ज्यादा सुगम होगा। रोजाना कामकाजी लोग और नवरात्रि जैसे त्योहारों में माता शीतला देवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को भी सीधी और सुविधाजनक सेवा मिलेगी।

Related Articles

Back to top button