हरियाणा

अपराधी पकड़ने की रैकिंग में हरियाणा पुलिस रही इस नंबर पर, पढे़ं पूरी खबर

चंडीगढ़ : गृह मंत्रालय के राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) गृह मंत्रालय द्वारा क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (CCTNS) की मासिक रैंकिंग में हरियाणा पुलिस ने वर्ष 2024 में 10वीं बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बीते 17 महीने में 10 बार NCRB की मासिक रैकिंग में हरियाणा पुलिस प्रथम स्थान पर रही।

राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के निदेशक शिवास कविराज ने बताया कि मासिक रैंकिंग में विभिन्न मापदंडों पर प्रदेश पुलिस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हरियाणा पुलिस ने अगस्त व सितंबर-2024 में 99.99% स्कोर के साथ देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। जबकि अन्य माह में हरियाणा पुलिस ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

Related Articles

Back to top button