हरियाणा

हरियाणा पुलिस ने चोरों की बाजार में कराई परेड, लंगड़ाते चले आरोपी

चोरों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के नक्शे कदम पर रेवाड़ी पुलिस चल रही है। रेवाड़ी में पुलिस ने चोरी के 3 आरोपियों की भरे बाजार में परेड करवाई। आरोपी सर छोटू राम चौक से घटनास्थल तक पैदल गए। इस दौरान व्यापारियों ने देखा तो तीनों आरोपी लंगड़ाकर चलते दिखे। इनको देखने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और कार्रवाई का वीडियो बनाने में लगे रहे।

17 फरवरी को चोरों ने दुकान में की थी चोरी

पुलिस ने इन चोरों को 17 फरवरी की रात को दुकानों में हुई चोरी के आरोप में पकड़ा था। चोरी का सामान बरामद करने और वारदात का तरीका पता करने के लिए पुलिस ने इन्हें बाजार में घुमाया। बता दें इन चोरों ने पहले आभूषण की दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश की। असफल होने पर गारमेंट्स के शोरूम को निशाना बनाया था और लाखों रुपए के कपड़े लेकर फरार हो गए थे।

चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में भारी रोष

चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में भारी रोष था। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ घंटे में ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। व्यापारियों के मन से भय निकालने के लिए आरोपियों की परेड कराई। आरोपियों की परेड के बाद से बावल पुलिस की प्रशंसा हो रही है।

आरोपियों की पहचान

बावल के DSP सुरेंद्र श्योराण ने बताया है कि 17 फरवरी को रेलवे रोड के बाजार में एक कपड़े की दुकान में चोरी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनकी पुलिस ने भरे बाजार में परेड करवाई। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान मंगलेसर माजरा के रहने वाले राहुल व अजय और गुर्जर माजरा के निवासी मोनू के रूप में हुई है।

Related Articles

Back to top button