Haryana News: शताब्दी में बुजुर्ग को दो बार आया हार्ट अटैक, पंचकूला के डॉक्टर ने सीपीआर देकर बचाई जान
चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी में बुधवार को एक हृदय रोग विशेषज्ञ ने 61 वर्षीय मरीज को सीपीआर देकर जान बचाई। इसके साथ ही ट्रेन को कुरूक्षेत्र में रोककर मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके परिजनों को भी सूचित किया गया.
जानकारी के मुताबिक, 61 वर्षीय नरेंद्र मोहन गुप्ता सुबह शताब्दी में चंडीगढ़ से नई दिल्ली जा रहे थे। उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा. जब वह अपनी सीट पर गिरने लगा तो यात्रियों ने उसे पकड़ लिया। मामले की जानकारी पुलिस और ट्रेन में मौजूद टीटीई स्टाफ को दी गई। पहले तो उन्होंने उन्हें संभालने की कोशिश की लेकिन उनकी बिगड़ती हालत को देखकर उन्होंने ट्रेन में अनाउंसमेंट करवाया कि ट्रेन में एक डॉक्टर मौजूद हैं.
जानकारी मिलने पर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.मनोज गुप्ता ने उनकी देखभाल की। इसके बाद उन्हें सीपीआर दिया गया. इसके बाद उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी गयी. ट्रेन को सुबह 8:19 बजे कुरूक्षेत्र स्टेशन पर रोका गया। इसके बाद ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर शंकर लाल मीना ने आरपीएफ स्टाफ को कुरुक्षेत्र स्टेशन पर भेजा। इसके बाद पहले से बुलाए गए एंबुलेंस के जरिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद उनका इलाज किया गया.
कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) एक जीवन रक्षक तकनीक है जो दिल के दौरे जैसी आपातकालीन स्थितियों में जीवन रक्षक साबित हो सकती है। सांस लेने या दिल की धड़कन रुकने की स्थिति में अगर मरीज को समय रहते सीपीआर दे दिया जाए तो मौत का खतरा कम हो सकता है।
हृदय रोग विशेषज्ञ मनोज गुप्ता ने कहा कि दिल का दौरा पड़ने की स्थिति में छाती को सही गति से दबाने की यह प्रक्रिया रक्त संचार को उचित बनाए रखने में सहायक हो सकती है। उन्होंने कहा कि सभी को इसका प्रशिक्षण लेना चाहिए. इससे लोगों की कीमती जान बचायी जा सकेगी.