हरियाणा

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने X प्रोफाइल से हटाया ‘मिनिस्टर’, जानें वजह

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बड़ा बदलाव किया है। विज का एक्स पर बना सोशल मीडिया अकाउंट बुधवार रात्रि को चर्चा का विषय बन गया। विज के एक्स अकाउंट पर अब उनके नाम अनिल विज के बाद अंबाला कैंट हरियाणा लिखा आ रहा है। जबकि इससे पहले उनके नाम के आगे मिनिस्टर हरियाणा इंडिया लिखा हुआ था।

बताया जाता है कि रात्रि साढ़े 11 बजे के आसपास एक्स अकाउंट पर यह परिवर्तन हुआ। जैसे ही एक्स पर यह बदलाव हुआ वैसे ही सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई। उनके अकाउंट के नाम से जुड़े पोस्ट वायरल होने लगे। यह बदलाव ऐसे समय हुआ है जब हाल ही में विज ने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया था कि छावनी में कुछ लोग समानांतर सरकार चला रहे हैं, जिनको ऊपरवालों का आशीर्वाद प्राप्त है।

पोस्ट में उन्होंने कमेंट में लोगों से अपने लिए सुझाव भी मांगे थे और यह भी कहा था कि पार्टी का ऐसे बहुत नुकसान हो रहा है। सोशल मीडिया पर इस बदलाव को लेकर विज की नाराजगी और भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है इससे जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि पोस्ट पर बदलाव को लेकर कैबिनेट मंत्री का बयान आना बाकी है।

Related Articles

Back to top button