एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

झारखंड: चौथी बार CM पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, राहुल-तेजस्वी समेत कई बड़े नेता करेंगे शिरकत

झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इंडिया गठबंधन ने शानदार जीत दर्ज करते हुए झारखंड की सत्ता अपने हाथों में ले ली है. राज्य की कमान एक बार फिर से हेमंत सोरेन संभालेंगे. 28 नवंबर को हेमंत सोरेन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह आयोजन होगा. जिसको लेकर तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं. इस आयोजन में गठबंधन के तमाम बड़े नेता शिरकत करेंगे.

हेमंत सोरेन की ताजपोशी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव सहित इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेताओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. यह जानकारी सोमवार को कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने दी. इसके अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, , तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी भी सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकती हैं.

JMM ने 56 सीटों पर किया कब्जा

हेमंत सोरेन का पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नीत गठबंधन ने झारखंड में शानदार वापसी की है. 81 सदस्यीय विधानसभा में JMM 56 सीटें जीतकर लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल कर ली. वहीं बीजेपी की तमाम कोशिशें नाकाम रहीं. बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को 81 में से महज 24 सीटों पर ही जीत मिल सकी. बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने धुआंधार प्रचार किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रचार करने पहुंचे हालांकि पार्टी को यहां कामयाबी नहीं मिल सकी. सोरेन बरहैट सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे. उनका मुकाबला बीजेपी के गमलियल हेम्ब्रम से था. चुनाव में सोरेन ने हेम्ब्रम को 39,791 मतों के अंतर से करारी शिकस्त दी है.

मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह

कांग्रेस नेता ने बताया कि 28 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए इंडिया गठबंधन के सभी शीर्ष नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि जहां तक ​​मंत्री पद की बात है, पूरी संभावना है कि हर चार सीट जीतने पर एक मंत्री पद की प्रारंभिक योजना के अनुसार, कांग्रेस से चार मंत्री हो सकते हैं.

बीते रविवार को सोरेन ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया था. इससे पहले उन्हें नेताओं ने सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना था. सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. 28 नवंबर को शपथ ग्रहण होने तक वो कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे. सोरेन झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.

Related Articles

Back to top button