हरियाणा

हरियाणा सरकार ने बदले 13 आईपीएस, चावला होंगे विजिलेंस निदेशक

वाई पूरण कुमार व आरके मीणा को भी मिली नई तैनाती

न्यूज़ डेस्क हरियाणा । चंडीगढ़ । राकेश गुप्ता । हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस एएस चावला को एडीजीपी हरियाणा स्टेट इंफाेर्समेंट ब्यूरो की जिम्मेदारी सौंपते हुए डायरेक्टर विजिलेंस व सिक्योरिटी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।

प्रदेश सरकार ने गुरुवार को 13 आईपीएस व एक एचपीएस अधिकारी का तबादला कर उन्हें नई पोस्टिंग दी है। विजिलेंस के महानिदेशक पद का भार अभी तक पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के पास था। एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था और एडीजीपी आरटीसी भोंडसी को पावरफुल करते हुए प्रदेश सरकार ने एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था तथा एडीजीपी स्टेट क्राइम ब्रांच (मुख्यालय) नियुक्त किया है।

सरकार के साथ टकराने वाले दो आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार और राजेंद्र कुमार मीणा को भी नई नियुक्तियां दी गई हैं। वाई पूरण कुमार ने वित्त विभाग की अनुमति के बिना पुलिस विभाग में नए पद सृजित करने तथा अलग-अलग पदों पर काम कर रहे एक ही अधिकारी को दो-दो सरकारी आवास आवंटित करने पर सवाल उठाते हुए इसे हाई कोर्ट में चुनौती दे रखी है।

आइपीएस राजेंद्र कुमार मीणा ने राज्य के गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद पर उत्पीडऩ का आरोप लगाते हुए सरकार को पत्र लिखा था। मीणा का आरोप था कि उन्हें केंद्र में बिना किसी नियुक्ति के ही रिलीव कर दिया गया है। मीणा के आपत्ति जताने के बाद प्रदेश सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया था।

आईजी होमगार्ड के पद पर कार्यरत वाई पूरण कुमार को आइजी टेलीकम्युनिकेशन की जिम्मेदारी सौंपते हुए ईआरएसएस का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। एसपी आइटी के पद पर कार्यरत राजेंद्र कुमार मीणा को एसपी कमांडेंट नेवल (करनाल) नियुक्त किया गया है।

सरकार के आदेशों के अनुसार आईपीएस अजय सिंघल को एडीजीपी रेलवे एवं कमांडो मुख्यालय पंचकूला, चारू बाली को एडीजीपी आरटीसी भोंडसी तथा भोंडसी पुलिस परिसर का अतिरिक्त चार्ज, हरदीप सिंह दून आईजीपी कानून एवं व्यवस्था हरियाणा और आईजीपी ट्रैफिक करनाल, कुलविंदर सिंह आइजी एचएपी मधुबन और आइजीपी एससीबी हरियाणा, संगीता कालिया को एसपी आरटीसी भोंडसी, मोहित हांडा को एसपी हिसार के अलावा हरियाणा महिला पुलिस प्रशिक्षण केंद्र हिसार के एसपी तथा तृतीय बटालियन एचएपी हिसार के कमांडेंट का अतिरिक्त कार्यभार, मेधा भूषण को एएसपी रोहतक के साथ हरियाणा महिला पुलिस बटालियन सुनारियां का अतिरिक्त कार्यभार, कुलदीप सिंह को एएसपी नूंह, विनोद कुमार एसपी यातायात करनाल, ताहिर हुसैन एसपी सीएमएफएस सीआईडी हरियाणा व एसपी लोकायुक्त के पद पर तैनात किया गया है।

Related Articles

Back to top button