Blog

हरियाणा सरकार ने साल 2025 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया

चण्डीगढ़(ब्यूरो): वीरवार को प्रदेश सरकार ने साल 2025 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें कुल 139 दिन की छुट्टियां तय की गई हैं। जिनमें 52-52 रविवार और शनिवार भी शामिल हैं। प्रदेश के मुख्य सचिव विवेक जोशी ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
इस लिहाज से अगले साल सरकारी दफ्तरों में साल के 365 दिन की जगह सिर्फ 226 दिन ही कामकाज होगा। सरकार की तरफ से जारी कैलेंडर में शनिवार-रविवार मिलाकर 125 गजटेड हॉलिडेज तय किए गए हैं। इसके अलावा 14 रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडेज घोषित किए गए हैं।
प्रदेश से जुड़े सभी सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान और संबद्ध संस्थान इस कैलेंडर का पालन करेंगे।  इस बार 9 सरकारी छुट्टियों के दिन शनिवार-रविवार को आ रही हैं, जिनका अलग से फायदा नहीं मिलेगा।

Related Articles

Back to top button