विंग कमांडर नमांश स्याल को US F-16 डेमो टीम का सम्मान, खराब मौसम के कारण एयर शो रद्द

दुबई एयर शो 2025 के दौरान भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर नमांश स्याल शहीद हुए. भारत के 37 वर्षीय विंग कमांडर के शहीद होने के बाद अमेरिका ने बड़ा निर्णय लिया. अमेरिकी F-16 डेमोंस्ट्रेशन टीम ने 21 नवंबर को दुबई एयरशो में अपना आखिरी प्रदर्शन रद्द कर दिया. टीम कमांडर के अनुसार, यह फैसला विंग कमांडर नमांश स्याल के सम्मान में लिया गया.
विंग कमांडर नमांश स्याल की उसी दिन एक डेमो उड़ान के दौरान तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA Mk-1) दुर्घटनाग्रस्त होने से जान चली गई. अमेरिकी वायुसेना की F-16 वाइपर डेमोंस्ट्रेशन टीम के कमांडर मेजर टेलर फेमा हीस्टर ने एक बेहद भावुक इंस्टाग्राम पोस्ट की. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, दुर्घटना के बाद भी एयरशो का उड़ान कार्यक्रम जारी रखने का आयोजकों का फैसला चौंकाने वाला था.
हीस्टर ने किया भावुक पोस्ट
हीस्टर ने बताया कि कैसे तेजस क्रैश के तुरंत बाद भी दुबई वर्ल्ड सेंट्रल में सब कुछ वैसे ही चलता रहा. स्पीकरों पर तेज रॉक एंड रोल म्यूजिक बज रहा था, भीड़ अगले प्रदर्शन को मोबाइल में रिकॉर्ड कर रही थी. सब कुछ पहले की ही तरह नॉर्मल चल रहा था.
उन्होंने लिखा, हम सबने, चाहे साथ हों या अलग-अलग, दूरी से खामोशी में इस हादसे के बाद की तस्वीर देखी — भारतीय मेंटेनेंस क्रू को एक खाली पार्किंग स्पॉट के पास रैंप पर खड़ा, जमीन पर पड़ी एयरक्राफ्ट की सीढ़ी और पायलट की चीजें जो अब भी उसकी रेंटल कार में थीं. जब आग बुझ गई और एयरशो आयोजकों ने मुझे बताया कि फ्लाइंग डिस्प्ले जारी रहेगा, तब मैंने फैसला किया कि हम अपना प्रदर्शन रद्द करेंगे.
हीस्टर शो के चलते रहने पर हुए हैरान
हीस्टर ने लिखा, मैं हादसे के एक-दो घंटे बाद शो स्थल पर पहुंचा, यह सोचकर कि जगह खाली होगी, माहौल शांत होगा या कार्यक्रम रोक दिया गया होगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं था. उद्घोषक अब भी उतनी ही एनर्जी से बोल रहे थे, भीड़ उत्साह के साथ अगले कई करतब देख रही थी, और शो के खत्म होने पर घोषणा हुई — हमारे सभी स्पॉन्सर्स और परफॉर्मर्स को बधाई और 2027 में फिर मिलेंगे.
मेजर हीस्टर ने लिखा, यह मेरे लिए कई वजहों से असहज था — कुछ वजहें शायद स्वार्थी भी थीं — जैसे यह सोचकर कि अगर मैं होता तो मेरी अपनी टीम कैसे शो स्थल से बाहर जा रही होती और स्पीकरों पर रॉक एंड रोल बज रहा होता, जबकि कोई दूसरा एक्ट परफॉर्म कर रहा होता. इस सच्चाई ने मुझे झकझोर दिया.
हीस्टर ने आगे लिखा, लोग हमेशा कहते हैं कि शो चलता रहना चाहिए. यह बात सही है. लेकिन, याद रखना कि आपके चले जाने के बाद भी कोई यही बात कहेगा.
कैसे हुआ हादसा
भारतीय विंग कमांडर स्याल 5 दिन के एयरशो के आखिरी दिन लो-लेवल एरोबैटिक करतब दिखा रहे थे, तभी तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. लड़ाकू विमान जमीन से टकराया और आग लग गई. स्याल अपने पीछे अपनी पत्नी विंग कमांडर अफ्शान अख्तर, 6 साल की बेटी और माता-पिता को छोड़ गए हैं. तेजस का यह हादसा, जुलाई 2016 में भारतीय वायुसेना में शामिल किए जाने के बाद से, भारत में बने इस सिंगल-इंजन लड़ाकू विमान से जुड़ी दूसरी दुर्घटना थी.




