हरियाणा

घने कोहरे से ढका हरियाणा, शीतलहर से बढ़ी ठंड; ट्रैफिक पुलिस अलर्ट

हरियाणा : पहाड़ी इलाकों में चल रही शीत हवाओं ने हरियाणा में ठंड बढ़ा दी है। प्रदेश के उत्तरी व दक्षिण-पूर्वी इलाकों में ठंड पड़ रही है। यहां दिन का तापमान 15 डिग्री से नीचे चला गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की संभावना जताई है। आज 8 शहरों में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, रोहतक, झज्जर और फरीदाबाद शामिल हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 7 जिलों में अधिकतम तापमान 7 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है। बीते दिन शनिवार को भी 7 शहरों फरीदाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, कैथल, करनाल, नूंह और पानीपत में दिनभर कोल्ड डे की स्थिति रही। भिवानी-सोनीपत में जहां रात को ही कोहरा छाना शुरू हो गया था।

धुंध को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी 

धुंध को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने लोगों को धीमी गति से चलने, फॉग लाइट या लो-बीम हेडलाइट का उपयोग करने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। अनावश्यक ओवरटेकिंग, मोबाइल के इस्तेमाल और मुख्य सड़कों पर वाहन खड़े करने से बचने की अपील की गई है। इसके अलावा बसों को 60 किमी प्रति घंटे से चलने की हिदायत परिवहन विभाग की ओर से दी गई है। पूरे राज्य में 23 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button