एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

‘हरियाणा कांग्रेस को भंग करना चाहिए…’ चुनाव को लेकर अनिल विज का बड़ा बयान आया सामने

अंबाला : हाल ही दिल्ली में कांग्रेस ने एक बैठक की थी जिसमें हरियाणा कांग्रेस के नेता आपस में ही बहस करते नजर आए थे। इसको लेकर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने एक बड़ा ब्यान दे डाला। विज ने कहा कि चुनाव आयोग को हरियाणा कांग्रेस को भंग करना चाहिए। विज ने कहा कि सबसे पहले तो ये समझना चाहिए कि कांग्रेस नाम की कोई पार्टी ही नहीं है। 19 सालों से इनके हरियाणा में चुनाव नहीं हुए, इसलिए चुनाव आयोग को हरियाणा कांग्रेस को भंग करना चाहिए। क्योंकि जिस पार्टी के चुनाव न हो उसे भंग करना चाहिए। विज ने कहा कि ये तो कुछ परिवार है, कुछ धड़े है और कुछ गैंग है जो चुनाव आने पर इकट्ठे हो जाते है। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई तो चलती रहती है, पहले भी चलती थी अब भी चल रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर कहा है कि UCC (UNIFORM CIVIL CODE ) यानि समान नागरिक सहिंता लागू करेंगे। इस पर विज ने कहा कि इसकी बहुत देर से जरूरत थी। एक देश, एक कानून देश के लिए सभी बराबर हो। विज ने कहा कि देश के लिए सब बराबर हो। देश अलग-अलग आँखों से अलग-अलग व्यक्तियों को अलग-अलग धर्मों से नहीं देख सकता। सबके लिए एक कानून होना चाहिए और इसको लागू कर रहे है, तो बहुत बड़ी बात है। विपक्ष के इस पर सवाल उठाने पर विज ने कहा कि विपक्ष तो हर बात पर सवाल उठाता है अगर विपक्ष को देखे तो देश एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकता।वहीं विज ने विधानसभा चुनावों को लेकर कहा कि हम तो तैयार है, आज चुनावों की घोषणा हो जाए। हम नामांकन कर देंगे और चुनाव प्रतिक्रिया शुरू हो जाएगी, क्योंकि दूसरी कोई पार्टी है ही नहीं।

Related Articles

Back to top button