एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

हरियाणा के CM नायाब सैनी, मंत्री व विधायकों के साथ करेंगे अयोध्या का दौरा, कल सुबह पकड़ेंगे फ्लाइट

चंडीगढ़:  अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से वहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. हर कोई बस अपने रामलला की एक झलक पाना चाहता है। ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी भी अपनी टीम के साथ अयोध्या में राम मंदिर दर्शन के लिए कल सुबह फ्लाइट पकड़ेंगे। मुख्यमंत्री नायब सैनी चंडीगढ़ एयरपोर्ट से कल सुबह 6:00 बजे अयोध्या के लिए रवाना होंगे।

आपको बता दें कि जनवरी में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हरियाणा सरकार की ओर से मंत्रियों व विधायकों के अयोध्या जाने का कार्यक्रम तय हुआ था। लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से कार्यक्रम रद्द करना पड़ा था। उसके बाद हरियाणा सरकार के मंत्री और विधायक लोकसभा चुनाव में जुट गए। इस वजह से मंत्रियों को दर्शन नहीं हो पाए थे।

दरअसल मुख्यमंत्री नायब सिंह ने 18 जून को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत अयोध्या धाम के लिए एसी बस को रवाना किया। इसमें 38 तीर्थ यात्री थे। दरअसल हरियाणा सरकार ने श्रद्धालुओं को निशुल्क तीर्थ यात्रा करवाने के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत पूर्व सीएम मनोहर लाल के जन्मदिन पर की थी। इस योजना के तहत पूर्व सीएम मनोहर लाल ने अपने पब्लिसिटी एडवाईजर तरूण भंडारी के साथ अयोध्या यात्रा के लिए पंचकूला से बस को झंडी दिखाकर पहले जत्थे को रवाना किया था। इस बस में सभी तीर्थ यात्री पंचकूला से अंबाला कैंट तक पहुंचे, उसके बाद रेल के माध्यम से इन यात्रियों ने अयोध्या तक का सफर तय किया, जिसका सारा खर्च हरियाणा सरकार ने वहन किया।

आपको बता दें कि इस योजना के अंतर्गत धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाई जा रही है। योजना का लाभ लेने के लिए आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और परिवार की आय एक लाख 80 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऐसे श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। अभी तक अनेक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा चुके हैं।

वही आपको बता दें कि हिसार एयरपोर्ट के सेकंड फेज का कार्य पूरा हो गया है। तय हुआ है कि तीन फेज में बनने वाले एयरपोर्ट से पहली उड़ान श्रीराम के नाम की होगी। पहली फ्लाइट हिसार से अयोध्या के लिए जाएगी। अगस्त से ये शुरू हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button