हरियाणा

कर्मचारियों नेे सिंचाई कार्यालय के समक्ष दिया धरना

भिवानी, (ब्यूरो): हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन से संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की आईबी जुई सिविल और आईबी सोरखी ब्रांचों ने बड़ चौक स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय के समक्ष संयुक्त अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। यह धरना एक्सईन जुई डिवीजन और एक्सईन भिवानी डिवीजन के अधिकारियों के खिलाफ किया गया, जिसमें कर्मचारियों की विभिन्न लंबित मांगों को तत्काल पूरा करने की मांग की गई। धरने की अध्यक्षता ब्रांच प्रधान मोहित कौशिक और प्रमोद राठी ने की, जबकि ब्रांच सचिव जोगिंद्र मास्टर और नीरज ने संचालन की जिम्मेदारी संभाली। धरने को संबोधित करते हुए राज्य सह सचिव संदीप सोरखी और जिला सचिव सोमबीर पालवास ने अधिकारियों की कार्यशैली पर कड़ा रोष व्यक्त किया। इस मौके पर जिला उप प्रधान रामशरण कुंडिया, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष बलराज बाली ओला, बीएंडआर ब्रांच प्रधान दशरथ रंगा सहित रामकिशन फौजी, हरीश, अनूप कोटिया, जगदीप फोगाट, प्रीतम, अमित परमार, प्रदीप दलाल, अजय मावर, प्रदीप सांगा, दिनेश, सुरेश, अक्षय, सुनील बवानी खेड़ा, सुशील हिंदुस्तानी इत्यादि सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button