एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

भारत में शुरू हुई Ducati DesertX Rally एडवेंचर बाइक की डिलीवरी

Ducati DesertX Rally एडवेंचर बाइक अप्रैल में लॉन्च की गई थी। इस बाइक की कीमत 23.7 लाख रुपए एक्स-शोरूम है। अब कंपनी ने इस बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी है। इस मॉडल की पहली बाइक दिल्ली में एक ग्राहक को सौंपी गई है।

Ducati DesertX Rally एडवेंचर बाइक अप्रैल में लॉन्च की गई थी। इस बाइक की कीमत 23.7 लाख रुपए एक्स-शोरूम है। अब कंपनी ने इस बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी है। इस मॉडल की पहली बाइक दिल्ली में एक ग्राहक को सौंपी गई है।

पावरट्रेन

Ducati DesertX Rally बाइक ट्रेलिस फ्रेम पर बनाई गई है। इसमें 937cc, लिक्विड-कूल्ड, एल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 108bhp की पावर और 92Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

मोड्स और फीचर्स 

इस बाइक में 6 राइडिंग मोड- अर्बन, स्पोर्ट, टूरिंग, वेट, एंडुरो और रैली हैं। वहीं ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button