धर्म/अध्यात्म
हरियाली अमावस्या 2025: पक्षियों के लिए छत पर दाना डालना चाहिए या नहीं? भ्रम करें दूर,एक्सपर्ट से जानें

हरियाली अमावस्या 2025:ज्योतिष शास्त्र में पक्षियों को दाना डालना शुभ ही माना जाता है, लेकिन हाल के दिनों में इस पर कुछ सूत्रों का कहना है कि छत पर पक्षियों को दाना डालना अशुभ है, तो अगर आप भी इस विषय पर भ्रमित हैं तो हमारी इस खबर को पूरा पढ़ लिजिए.
हम बचपन से पक्षियों को दाना डालने की बात को पुण्य कार्य मानते आ रहे हैं लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या यही पुण्य कार्य अगर हम छत पर करें तो क्या ये शुभ से अशुभ में परिवर्तित हो जायेगा.तो अगर आपके मन में भी यही विचार है तो आईये विषय पर ज्यादा आचार्य राकेश मोहन गौतम से जान लेते हैं.