दिल्ली ब्लास्ट में हापुड़ कनेक्शन, पुलिस ने GS मेडिकल कॉलेज के डॉ. फारुक को किया गिरफ्तार, अल-फलाह यूनिवर्सिटी से भी जुड़ाव

दिल्ली ब्लास्ट में ‘सफेद कोट’ का लिंक निकलने के बाद अब तेजी से एक्शन जारी है. देशभर के कई राज्यों में छापेमारी की जा रही है. खासकर हरियाणा, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से इन ‘सफेद कोट’ के तार जुड़ रहे हैं. गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने हापुड़ जिले में कार्रवाई की. GS मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. फारुक को दिल्ली पुलिस ने हिरारसत में लिया. डॉ. फारुक जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है और मेडिकल कॉलेज के प्रसूति विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात था.
जानकारी के मुताबिक, डॉ. फारुख करीब एक साल से मेडिकल कॉलेज के ही कैंपस में रह रहा था. फारुख ने हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी से MBBS, MD किया था. सूत्रों के मुताबिक, अल फलाह यूनिवर्सिटी के अन्य डॉक्टरों का तरह की डॉ. फारुख के भी आतंकी संगठन से जुड़े होने की आशंका है. हापुड़ से हिरासत में लेने के बाद दिल्ली पुलिस उसे अपने साथ ले गई. अब फारुख से पूछताछ के बाद कई राज बाहर आ सकते हैं.
3 डॉक्टर पहले ही हो चुके गिरफ्तार
बता दें कि ‘सफेद कोट आतंकी मॉड्यूल और दिल्ली में लाल किले के पास कार में हुए विस्फोट के सिलसिले में तीन डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा में फरीदाबाद जिले के मुस्लिम बाहुल्य धौज गांव में अल-फलाह यूनिवर्सिटी और उसका 76 एकड़ में फैला परिसर जांच के घेरे में आ गया है. अल-फलाह यूनिवर्सिटी की शुरुआत 1997 में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में हुई थी और MBBS की कक्षाएं 2019 में शुरू हुईं.
दिल्ली ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत
सोमवार शाम दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोटकों से लदी एक कार में हुए विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए थे. पुलवामा का डॉक्टर मोहम्मद उमर नबी अल-फलाह विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर था. ऐसा संदेह है कि विस्फोटकों से लदी i20 कार वही चला रहा था.
‘सफेद कोट आतंकी मॉड्यूल’ का जैश से लिंक!
यह ब्लास्ट विश्वविद्यालय से जुड़े तीन अन्य डॉक्टरों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार करने और 2900 किलोग्राम विस्फोटक जब्त करने के कुछ घंटों बाद हुआ, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े एक ‘सफेद कोट आतंकी मॉड्यूल’ का खुलासा हुआ, जो कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ था. गिरफ्तार लोगों में शामिल डॉ. मुजम्मिल गनई अल-फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था.
अब तक ये ‘सफेद कोट’ हो चुके गिरफ्तार
अब तक ‘सफेद कोट आतंकी मॉड्यूल में पुलिस ने कई गिरफ्तारी की हैं, जिसमें अल-फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाला डॉ. मुजम्मिल गनई, उसकी गर्लफ्रेंड डॉ. शाहीन शाहिद, सहारनपुर के फेमस हॉस्पिटल का डॉक्टर आदिल अहमद राठर , डॉ. शाहीन शाहिद का भाई डॉ. परवेज अंसारी सहित कुछ अन्य हैं. पुलिस दिल्ली ब्लास्ट में इन सभी के लिंक तलाशने में जुटी है.




