हरियाणा

राष्ट्रीय व जिला स्तर की कुश्ती में हैप्पी और काफी ने लहराया परचम, दोनों ने जीता स्वर्ण

भिवानी। गांव मंढ़ाणा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खिलाड़ी हैप्पी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में 55 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके अलावा भिवानी के भीम स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में छात्रा काफी ने 45 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि पायल ने 40 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक हासिल कर अपनी प्रतिभा साबित की।

विद्यालय के पीटीआई अजमेर जांगड़ा और डीपीई अनिता खेड़ा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 69वीं स्कूल नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में हैप्पी ने अपने दांव-पेच का शानदार प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक प्राप्त किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्य सीमा काठपालिया ने खुशी व्यक्त की। स्कूल पहुंचने पर विजेता खिलाड़ियों का प्राचार्य और समस्त स्टाफ सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया।

Related Articles

Back to top button