हरियाणा
राष्ट्रीय व जिला स्तर की कुश्ती में हैप्पी और काफी ने लहराया परचम, दोनों ने जीता स्वर्ण

भिवानी। गांव मंढ़ाणा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खिलाड़ी हैप्पी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में 55 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके अलावा भिवानी के भीम स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में छात्रा काफी ने 45 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि पायल ने 40 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक हासिल कर अपनी प्रतिभा साबित की।




