साहित्यहरियाणा

युवाओं को साफ सुथरी संस्कृति से अवगत करवाना अति आवश्यक है: हनुमान कौशिक

रोहतक, (ब्यूरो): महर्षि दयानदं विश्वविद्यालय रोहतक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुस्तक का विमोचन करते हुए विशिष्ट अतिथि म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभिमान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान कौशिक ने कहा कि अशोक कुमार जाखड़ ने अपनी लेखनी से तैयार की गई पुस्तक में हरियाणवी संस्कृति और साहित्य को बढ़ावा दिया है। उन्होंने अपनी पुस्तक में संगीत संस्कृति और साहित्य को इस कदर संजोया है जो युवाओं को अंदर से प्रेरित करेगी। जिससे समाज में बदलाव की ब्यार आएगी। उन्होंने कहा कि आज के समय में अति आवश्यक है कि युवाओं को साफ सुथरी संस्कृति से अवगत करवाया जाए। जब युवा हमारी संस्कृति को पहचान कर उसके अंदर अपने आपको ढालेगा तो एक सभ्य समाज की संरचना होगी। इस अवसर पर डा. सुशीला जांगड़ा, सुनील शर्मा उमरावत, कवि श्रीनिवास लाखन माजरा, कवि रघुवीर मदीना, कवि सत्यवीर निराला, नैतिक, धर्मवीर नागर, संदीप कथुरा, महेन्द्र बिलोतिया आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button