संस्कृति को लेकर अंतरराष्ट्रीय कलाकार भराणिया के साथ की मंत्रणा: हनुमान कौशिक
भिवानी,(ब्यूरो): म्हारा संस्कृति म्हारा स्वाभिमान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान कौशिक ने युवाओं में खत्म हो रहे संस्कार, गानों व डांस के माध्यम से कुछ कलाकारों द्वारा फैलाई जा रही अभद्रता व पाश्चात्य सभ्यता की तरफ बढ़ रहे युवाओं को हरियाणवी संस्कृति से जागरूक करने आदि मुद्दों को लेकर अंतरराष्ट्रीय कलाकार राकेश भराणिया के साथ संगठन कार्यालय में मंत्रणा की। हनुमान कौशिक ने कहा कि आज का युवा पाश्चात्य सभ्यता की तरफ बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण उनके अंदर संस्कारों व सभ्यता की कमी आ रही है। आज आवश्यकता है युवा सामाजिक, व्यवहारीक और हरियाणवी संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा भाग लें ताकि अपने पुर्वजों के संस्कार उनमें इमर्ज हो सकें। अंतरराष्ट्रीय कलाकारा राकेश भराणिया ने कहा कि इसके लिए बड़ों व बुजुर्गों को आगे आना होगा तथा बच्चों को ऐसा वातावरण देना होगा जिसमें संस्कार और संस्कृति दोनों का समावेश हो। इस अवसर पर दिपांशु कादियान, मन्नू चावरिया, कप्तान सिंह, सुनील शर्मा उमरावत, संगठन के मंच संचालक धर्मवीर नागर भी उपस्थित रहे।




