एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद फंदे से लटका

गुड़गांव: साउथ सिटी-2 में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद युवक ने फंदा लगाकर  खुदकुशी कर ली। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए शवों को शव गृह में रखवा दिया है। वहीं पुलिस ने मृतक महिला के पिता के बयान पर केस दर्ज किया है।

सेक्टर-50 थाना क्षेत्र में घरेलू कलह के चलते महिला की हत्या कर उसके पति द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या की सूचना पुलिस को दी गई थी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की हत्या किए जाने का पता चलने परे एफएसएल व क्राइम ऑफ सीन की टीमें बुलाई गई। महिला के गले पर निशान मिलने पर महिला के पिता ने पति द्वारा हत्या किए जाने की शिकायत दी।

महिला के पिता ने बताया कि उसका दामाद शराब पीता था और अक्सर दोनों झगड़ा होता था। महिला की पहचान 18 वर्षीय शिवली व उसके पति की पहचान 24 वर्षीय प्रजापति दास के रूप में की गई है। दोनों झुग्गी नंबर 16 ई-ब्लॉक साउथ सिटी-2, गुरुग्राम में रहते थे। रविवार सुबह काम पर चला गया था। जब वह वापस लौटा तो उसकी बेटी शिवली ने खाना नही बनाया तो यह अपनी लडक़ी की झुग्गी पर चला गया। झुग्गी का दरवाजा अंदर से बंद था तो इसने अंदर झांक कर देखा तो इसका दामाद फंदे पर लटका हुआ था और उसकी बेटी फर्श पर पड़ी हुई थी। यह पड़ोसियों की मदद से अंदर गया तो इसने देखा कि इसकी लडक़ी फर्श पर मृत अवस्था में पड़ी थी। वह बेटी व दामाद को अस्पताल लेकर गया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके दामाद ने गला दबाकर इसकी बेटी की हत्या कर दी और खुद आत्महत्या कर ली। सेक्टर-50 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button