हरियाणा
सूरजकुंड मेले में मातम: स्टॉल लगाने आए यूपी के हस्तशिल्पी की दर्दनाक हादसे में मौत

फरीदाबाद : फ़रीदाबाद में सूरजकुंड मेले में स्टॉल लगाने आए हस्तशिल्पी की हादसे में मौत हो गई। हादसा सड़क और रास्ता खराब होने के चलते हुआ। मृतक बाइक चला रहा था और पीछे उसका दोस्त पार्टनर बैठा था मौके पर ही हस्तशिल्पी की मौत हो गई जबकि पार्टनर को काफी गंभीर चोटें आई हैं।
मृतक की पहचान साहिल के रुप में हुई और वह उत्तर प्रदेश के भदोही का रहने वाला था। घायल की मोहम्मद कैफ के रूप में पहचान हुई। शव बादशाह खान सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है। घायल के परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे को बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज नहीं मिला। नोएडा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।




