बिहार

बिहार चुनाव से पहले HAM पार्टी का अहम कदम, अगले महीने होगी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक

बिहार में इस साल का आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर एनडीए गठबंधन की प्रमुख घटक दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) ने भी कमर कस ली है. चुनाव के पहले हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) अपने राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग करने जा रही है. इस मीटिंग में कई बिंदुओं पर चर्चा होगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अनिल कुमार ने सोमवार को पटना में यह जानकारी दी है.

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार ने बताया कि बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 11 मई को आयोजित की जाएगी. इसका आयोजन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा. इसमें पार्टी के तमाम बड़े नेता हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में हम पार्टी तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में मजबूती के साथ है. पार्टी और इसके संस्थापक केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के प्रति लोगों का विश्वास और बढ़ रहा है.

हर पंचायत से पांच कार्यकर्ता को चुना जाएगा

बिहार के टेकारी से विधायक अनिल कुमार ने कहा कि आगामी चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के प्रत्येक पंचायत से पांच कार्यकर्ता को चिन्हित किया जाएगा. साथ ही मई के अंत में उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा, जिसे आने वाले चुनाव में जहां पर पार्टी चुनाव लड़ेगी, वहां ये सारे कार्यकर्ता मजबूती से कार्य करेंगे. वह चुनाव में एनडीए के घटक दलों को और मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे.

आरजेडी नेता के मांझी पर बयान की निंदी की

आरजेडी विधायक चंद्रशेखर के द्वारा पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी पर दिए गए बयान पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. अनिल कुमार ने कहा कि कुछ लोग ओछी राजनीति कर के सुर्खियां बटोरना चाहते है. उसी कड़ी में आरजेडी के नेता चंद्रशेखर, महान नेता और बिहार के सीनियर नेताओं में से एक जीतन राम मांझी के ऊपर अभद्र टिप्पणी कर के सुर्खियां प्राप्त करना चाह रहे है.

अनिल कुमार ने कहा कि वो हमेशा ऐसे बयान देते हैं. कभी सनातन धर्म पर बोलकर तो कभी कुछ पर बोलकर चर्चा में बने रहना चाहते है. इनको जनता के दुख दर्द से कोई सरोकार नहीं रहता है. इस तरह के टिप्पणी को मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और मैं उनको सीधा शब्दों में कहना चाहता हूं कि हमारे पार्टी के संस्थापक जीतन राम मांझी से माफी मांग ले. नहीं तो आगे की कार्रवाई की लिए पार्टी बाध्य हो जाएगी.

Related Articles

Back to top button