भिवानी, (ब्यूरो): हलवासिया विद्या विहार के छात्र न केवल अपने विद्यालय की प्रतियोगिताओं में अपितु शहर के अन्य विद्यालयों व संस्थाओं में होने वाली प्रतियोगिताओं में बढ़-चढक़र भाग लेते हैं। उसी क्रम में टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूशन आफ टैक्सटाइल्स एंड साइंस भिवानी में राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में गणित मॉडल, गणित प्रश्नोत्तरी व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएंँ आयोजित की गई थी जिसमें विद्यालय के कक्षा बारहवीं एफ से प्रियांशु वशिष्ठ व राकेश कुमार तथा बारहवीं डी से छात्र नमन व चिराग ने गणित मॉडल प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा बारहवीं डी से छात्र हिमांशु व बारहवीं बी से पंकज तथा ग्यारहवीं सी की छात्रा सान्वी की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर टी. आई. टी. एस. के प्रबंधक के द्वारा गणित विषय में अच्छी पकड़ रखने वाले पांच आचार्यों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया जिसमें हलवासिया विद्या विहार के प्राचार्य वैदिक गणित पुरोधा विमलेश आर्य का भी इस अवार्ड के लिए चयन हुआ और उन्हें यह अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया। विद्यालय की प्रार्थना सभा में विद्यालय प्रशासन ने विजेता छात्रों को शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी और उन्हें सम्मानित करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत के द्वारा विद्यालय के प्राचार्य विमलेश आर्य को भी सम्मानित किया गया। प्राचार्य विमलेश आर्य ने विजेता विद्यार्थियों को शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी। विद्यालय प्रशासक डॉ.शमशेर सिंह अहलावत ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमारे हलवासिया विद्या विहार के छात्र जहां भी जाते हैं , सदैव कोई ना कोई उपलब्धि अवश्य हासिल करके ले आते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ विभाग मुख्य एलेग्जेंडर दास, अमरेंद्र कुमार व माध्यमिक विभाग प्रमुख सुवीरा गर्ग, संगीताचार्य गोविंद प्रताप मिश्रा, खेल प्रशिक्षक राम भगत, सूरजभान लांबा, सुभाष गिल, गरिमा शर्मा, रितु भारद्वाज, सारिका अरोड़ा, सुमन रानी, कलाचार्या सोनिया व किरण मखीजा इत्यादि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close