एन. सी.सी. एयर विंग प्रशिक्षण शिविर में हलवासिया बना ओवरऑल चैंपियन
भिवानी, (ब्यूरो): हलवासिया विद्या विहार के एन. सी.सी.कैडेट्स ने नं. 1 हरियाणा एयर स्क्वाड्रन एनसीसी हिसार , रोहतक ग्रुप चंडीगढ़ निदेशालय के तत्वावधान में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में ए.एन.ओ. तृतीय ऑफिसर सव्य सचिन भारद्वाज के नेतृत्व में श्री कृष्णा प्रणामी पब्लिक स्कूल, सिवानी में 29 अक्टूबर से 7 नवंबर तक आयोजित 10 दिवसीय ए.टी.सी. 168 शिविर में भाग लेकर विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया। यह शिविर कैंप कमांडेंट ग्रुप कैप्टन एस. श्रीनिवासन के निर्देशन में आयोजित किया गया। शिविर में कुल 11 विद्यालयों तथा तीन महाविद्यालयों के लगभग 350 कैडेट्स ने भाग लिया। हलवासिया विद्या विहार के कैडेट्स के दल ने ट्रूप कमांडर खुशी के नेतृत्व में ऐतिहासिक विजय दर्ज करते हुए ड्रिल ट्रॉफी लगातार दूसरी बार विद्यालय के नाम करते हुए शिविर की ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम की। विद्यालय पहुंँचने पर विद्यालय प्रशासक डॉक्टर शमशेर सिंह अहलावत, प्राचार्य विमलेश आर्य व उप-प्राचार्य दीपक वशिष्ठ ने एन. सी.सी.कैडेट्स को प्रमाण – पत्र ,मेडलस , ट्रॉफी एवं ओम पट्टिका पहनकर उनका अभिनंदन एवं उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर वरिष्ठ विभाग प्रमुख एलेग्जेंडर दास, अमरेंद्र कुमार, माध्यमिक विभाग प्रमुख सुवीरा गर्ग , आचार्य सूरजभान लांबा, नरेश मेहता, मनोज शर्मा, सुभाष गिल, हरिश्चंद्र, खेल प्रशिक्षक रामभगत एवं कपिल शर्मा,आचार्या गरिमा शर्मा, सुमन रानी, सारिका अरोड़ा, कोमल सोनी आदि एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।




